Featured Post
- Get link
- X
- Other Apps
Google Pixel 6a vs Pixel 5a 5G:एक-दूसरे से कितने अलग हैं ये स्मार्टफोन्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी हर डीटेल
Google ने बुधवार को Google I/O इवेंट में अपना नया किफायती हैंडसेट Pixel 6a लॉन्च कर दिया। कंपनी का नया हैंडसेट पिछले साल लॉन्च हुए सस्ते Google Pixel 5a 5G का अपग्रेडेड वेरियंट हैं। कंपनी ने नए पिक्सल 6ए में अपना Tensor प्रोसेसर टाइटन एम2 सिक्यॉरिटी कोप्रोसेसर दिया है। लेकिन गूगल पिक्सल 6ए किस तरह पिछले पिक्सल 5ए से अलग है? आइये करते हैं इन दोनों फोन्स की तुलना और जानते हैं इनकी कीमत, स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ।
Google Pixel 6a vs Pixel 5a 5G price
बात करें कीमत की तो गूगल पिक्सल 6ए को 449 डॉलर (करीब 34,800 रुपये में लॉन्च किया गया है। गूगल पिक्सल 5ए की भी यही कीमत है। पिक्सल 6ए चॉक, चारकोल और सेज कलर ऑप्शन में आता है और अमरीका में 21 जुलाई से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। वहीं फोन को भारत भी इसी साल लाया जाएगा। गूगल पिक्सल 5ए 5जी की बात करें तो इसे पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था और यह मोस्टली ब्लैक कलर में ही आता है। फोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च नहीं किया गया।
Google Pixel 6a vs Pixel 5a 5G Camera
पिक्सल 6ए स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 12.2 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल लेंस और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है। गूगल के मुताबिक, नए फोन से 60fps पर 4K जबकि स्लो मोशन विडियो 240fps पर रिकॉर्ड की जा सकेगी। हैंडसेट में आगे की तरफ अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरे से 30fps पर 1080 पिक्सल विडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
पिक्सल 5ए के रियर कैमरे की बात करें तो इसमें भी रियर पर दो कैमरे हैं। फोन में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 12.2 मेगापिक्सल और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइ़ड सेंसर हैं। हैंडसेट में होल पंच में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है।
Google Pixel 6a vs Pixel 5a 5G Display
नए पिक्सल 6ए स्मार्टफोन में 6.1 इंच डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है जबकि आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। वहीं पिक्सल 5ए में कंपनी ने 6.34 इंच का बड़ा डिस्प्ले पैनल दिया था जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है जबकि पिक्सल डेनसिटी 413 पीपीआई है। स्क्रीन HDR सपॉर्ट करती है।
Google Pixel 6a vs Pixel 5a 5G Soc, Ram, Storage
गूगल पिक्सल 6ए स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Google Tensor प्रोसेसर और टाइटन एम2 सिक्यॉरिटी कोप्रोसेसर मिलता है। जिसके साथ 6 जीबी रैम है। वहीं पिक्सल 5ए 5जी को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था। ग्राफिक्स के लिए 5ए में अड्रेनो 620 जीपीयू और 6 जीबी रैम दी गई है। पिक्सल 6ए और 5ए में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।
Google Pixel 6a vs Pixel 5a 5G Battery
पिक्सल 6ए में 4410mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। वहीं पिक्सल 5ए 5जी में 4680mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।
इसके अलावा पिक्सल 6ए में 3.5 एमएम हेडफोन जैक उपलब्ध नहीं है जबकि पिक्सल 5ए 5जी में हेडफोन जैक दिया गया था। पिक्सल 6ए में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं पिक्सल 5ए 5जी में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर था। दोनों ही फोन्स में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। दोनों फोन्स में 5G, ब्लूटूथ और वाई-फाई कनेक्टिविटी मिलती है।
from Tech (टेक) News: Technology Hindi News, New Mobile Gadgets News in Hindi, लेटेस्ट मोबाइल, गैजेट्स - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/F6kvBWt
via IFTTT
Popular Posts
5G IoT connections to surpass 100 million globally by 2026: Report
- Get link
- X
- Other Apps
Redmi TVs coming to India soon, Xiaomi MD officially teases
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
add