Featured Post
- Get link
- X
- Other Apps
फ्री मिलेगा 1 लाख से ज्यादा कीमत वाला Samsung Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन, जानें क्या है पूरा तरीका
Samsung अपने स्मार्टफोन्स पर लगातार डिस्काउंट और ऑफर्स देती रहती है। फिलहाल देश में दक्षिण कोरियाई कंपनी का फ्लैगशिप फोन Samsung Galaxy S22 Ultra है। डिवाइस में फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन्स और प्रीमियम डिजाइन व लुक मिलता है। लेकिन क्या आपको पता है कि सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा को आप फ्री में खरीद सकते हैं? जी हां, एक तरीका ऐसास है जिसके साथ आप सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा को मुफ्त में ले सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा में 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मिलती है। गैलेक्सी एस22 सीरीज के इस सबसे प्रीमियम फोन की कीमत 1,31,999 रुपये है। अगर आप फोन को मुफ्त पाना चाहते हैं तो आपको Samsung QN900A Neo QLED 8K स्मार्ट टीवी खरीदना होगा। सैमसंग एक प्रमोशनल ऑफर के तहत Samsung QN900A Neo QLED 8K Smart TV खरीदने पर एक सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्राफ्री दे रही है।
Samsung QN900A Neo QLED 8K Smart TV Offers
सैमसंग QN900B नियो QLED 8K स्मार्ट टीवी एक महंगा और प्रीमियम टीवी है जो 8K रेजॉलूशन QLED डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। Samsung QN900A Neo QLED 8K Smart TV की कीमत 13,49,990 रुपये है। इस टीवी के साथ आपको गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा फ्री मिलेगा, फोन की कीमत को कम करने के बाद आपको यह 8K स्मार्ट टीवी करीब 12,00,000 रुपये में मिल सकता है। इस ऑफर का फायदा सैमसंग इंडिया की ऑफिशल वेबसाइट पर लिया जा सकता है।
इसके अलावा चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स के साथ यूजर्स 85 इंच स्क्रीन वाले 8K स्मार्ट टीवी पर अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं। बड़ी स्क्रीन वाला यह स्मार्ट टीवी आपको थिएटर जैसा एक्सपीरियंस घर पर देगा। यानी आपको गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा को मुफ्त पाने के लिए आपको सैमसंग का यह बेहद महंगा टीवी खरीदना होगा।
Samsung Galaxy S22 Ultra Specifications
सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। फोन के साथ कंपनी ने S पेन भी दिया है। 4nm प्रोसेसर बेस्ड सैमसंग का यह पहला स्मार्टफोन है। हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी गई है।
फोन में 12 जीबी रैम दी गई है और यह ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है। स्मार्टफोन ब्लूटूथ, वाई-फाई और यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ आता है। फोन में 12 जीबी रैम दी गई है। जबकि स्टोरेज 256 जीबी है। हैंडसेट का वज़न 228 ग्राम है। फोन में 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है।
from Tech (टेक) News: Technology Hindi News, New Mobile Gadgets News in Hindi, लेटेस्ट मोबाइल, गैजेट्स - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/3wGAIde
via IFTTT
Popular Posts
5G IoT connections to surpass 100 million globally by 2026: Report
- Get link
- X
- Other Apps
Redmi TVs coming to India soon, Xiaomi MD officially teases
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
add