Skip to main content

Featured Post

AMD to invest $400 million in India by 2028: Here’s what we know

US chipmaker Advanced Micro Devices said on Friday it will invest around $400 million in India over the next five years and will build its largest design center in the tech hub of Bengaluru. AMD’s announcement was made by its Chief Technology Officer Mark Papermaster at an annual semiconductor conference that started Friday in Prime Minister Narendra Modi’s home state of Gujarat. Other speakers at the flagship event include Foxconn Chairman Young Liu and Micron CEO Sanjay Mehrotra. Despite being a late entrant, the Modi government has been courting investments into India’s nascent chip sector to establish its credentials as a chipmaking hub. AMD said it will open its new design centre campus in Bengaluru by end of this year and create 3,000 new engineering roles within five years. “Our India teams will continue to play a pivotal role in delivering the high-performance and adaptive solutions that support AMD customers worldwide,” Papermaster said. The new 500,000-square-foot (55,5...

PVC Aadhaar : अब एक ही मोबाइल नंबर से पूरे घर का बनेगा पीवीसी आधार कार्ड, जानिए-कैसे करनी होगी प्रोसेस

PVC Aadhaar : आधार कार्ड की शुरुआत 2009 में हुई थी। जिसके बाद से ही आधार सर्वमान्य डॉक्यूमेंट हो गया है चाजे बैंकिंग सुविधा हो या सरकारी स्कीम का लाभ सभी के लिए आधार कार्ड जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है। UIDAI ने समय के साथ आधार को सुरक्षित बनाने के लिए कई बदलाव किए है। लोगों की सुविधा के लिए आधार का PVC वर्जन भी लॉन्च किया गया जो पॉकेट में कैरी करना काफी आसान होता है। वहीं हाल ही में UIDAI ने PVC Aadhaar को लेकर नया फैसला किया है जिसमें अब एक ही मोबाइल नंबर से पूरे परिवार के लिए पीवीसी आधार कार्ड आर्डर किया जा सकेगा।

UIDAI ने ट्वीट करके दी जानकारी – एक मोबाइल से पूरे परिवार के लिए पीवीसी आधार कार्ड के ऑर्डर की जानकारी UIDAI ने ट्विट करके दी है। आपको बता दें अभी तक हर पीवीसी आधार के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर की जरूर होती थी। लेकिन अब एक ही मोबाइल नंबर के जरिए पूरे परिवार के लिए PVC Aadhaar का वेरिफिकेशन कराया जा सकेगा।

इतने रुपये देनी होगी है PVC आधार कार्ड के लिए फीस – पीवीसी आधार का रख-रखाव काफी आसान होता है। ये प्लास्टिक फॉर्म में होता है और इसका साइज एटीएम डेबिट कार्ड की तरह होता है। वहीं सुरक्षा के लिए इसमें OR कोड और आधार नंबर अंकित होता है। अगर आप भी पीवीसी आधार कार्ड बनवाना चाहते है तो इसके लिए केवल 50 रुपये फीस देनी होगी।

PVC आधार कार्ड के लिए ऐसे अप्लाई करें
>> अगर PVC आधार कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in या resident.uidai.gov.in पर जाकर कर सकते हैं।
>> वेबसाइट पर अपना आधार कार्ड नंबर, वर्चुअल आईडी नंबर या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा।
>> 50 रुपये की फीस देकर आप ऑर्डर करेंगे, कुछ दिन बाद ये आपके रजिस्टर्ड पते पर पहुंच जाएगा।

आधार से मोबाइल लिंक नहीं तो ये करें – अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो फिर भी आप पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं। इसके लिए आपको इस तरीके से अप्लाई करना होगा।

यह भी पढ़ें: PAN-Aadhaar Link : पैन-आधार लिंक कराने की ये है आखिरी तारीख, डेट ऑफ बर्थ अलग-अलग होने पर करें ये काम, समझें पूरा प्रोसेस

>> सबसे पहले इसके लिए https://residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint लॉग्नि करें।
>> अपना आधार कार्ड नंबर रजिस्टर्ड करें।
>> सिक्योटी कोड एंटर करें और नीचे दिए विकल्प माई मोबाइल नंबर नॉट रजिस्ट्रड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
>> इसके बाद ओटीपी आएगा उसे एंटर करें।
>> 50 रुपये के शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें और आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।

The post PVC Aadhaar : अब एक ही मोबाइल नंबर से पूरे घर का बनेगा पीवीसी आधार कार्ड, जानिए-कैसे करनी होगी प्रोसेस appeared first on Jansatta.



from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/3g2bfFJ
via IFTTT

Comments