Featured Post
- Get link
- X
- Other Apps
कोरोनाः Home Isolation वाले मरीजों के लिए यह सरकार लाई योगशाला प्रोग्राम, जानें- कैसे कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन और क्लास?
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच देश की राजधानी दिल्ली में होम आइसोलेशन वाले मरीजों के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप (आम आदमी पार्टी) सरकार खास प्रोग्राम लेकर आई है।
मंगलवार (11 जनवरी, 2022) दोपहर 12 बजे एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम ने दिल्ली सरकार की नई पहल ‘दिल्ली की योगशाला’ के बारे में लोगों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योगशाला प्रोग्राम के जरिए दिल्ली में होम क्वारंटीन कोरोना मरीज/संदिग्ध योग सीख कर अपनी इम्युनिटी (प्रतिरोधक क्षमता) को मजबूत बना सकेंगे।
सीएम के मुताबिक, शहर में होम आइसोलेशन वाले मरीज इस पहल के जरिए अपने घर बैठे योग कर सकेंगे। हमने इसके लिए इंस्ट्रक्टर्स की बड़ी टीम तैयार की है, जो उन्हें योग आसन बताएंगे और सिखाएंगे। सुनें, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम केजरीवाल ने इस पहल के बारे में क्या कुछ कहाः
होम आइसोलेशन में रहकर इलाज ले रहे सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ जल्द से जल्द स्वस्थ हो सकें, इसके लिए दिल्ली सरकार ‘दिल्ली की योगशाला’ के तहत एक नई पहल शुरू कर रही है। Press Conference | LIVE https://t.co/0clJJX9a9z
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 11, 2022
बकौल केजरीवाल, “मरीजों के पास रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक जाएगा। हम इसके जरिए टाइमिंग के बारे में बताएंगे। दिन में पांच क्लास होंगी, जो कि सुबह छह बजे से 11 बजे तक चलेंगी। वहीं, शाम में तीन क्लास होंगी। ये शाम चार से सात तक चलेंगी। हर क्लास एक-एक घंटे की होगी।”
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बताया- मरीज क्लास की टाइमिंग अपनी सुविधानुसार चुन सकेंगे। एक वक्त पर लगभग 40 हजार लोग योग की क्लास कर सकेंगे। हालांकि, एक क्लास में 15 मरीज ही होंगे, ताकि इंस्ट्रक्टर उन्हें अच्छे से समय दे सकें। 11 तारीख से सबके पास लिंक जाना शुरू हो जाएंगे, जबकि 12 तारीख यानी कि बुधवार से क्लासेज चालू हो जाएंगी।

बता दें कि भारत में कोरोना के 1,68,063 नए केस सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,58,75,790 हो गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, इनमें 4,461 मामले ओमीक्रोन स्वरूप के भी हैं। डेटा बताता है कि देश में 208 दिनों के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या सर्वाधिक 8,21,446 दर्ज की गई जबकि 277 और मरीजों की मौत होने से कोविड-19 के मृतकों की संख्या 4,84,213 पर पहुंच गई है।
वैसे, ओमीक्रोन के 4,461 मामलों में से 1,711 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं या विदेश लौट गए हैं। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 1,247 मामले सामने आए हैं। इसके बाद राजस्थान में 645, दिल्ली में 546, कर्नाटक में 479 और केरल में 350 मामले दर्ज किए गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीज संक्रमण के कुल मामलों का 2.29 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 96.36 प्रतिशत हो गई है।
The post कोरोनाः Home Isolation वाले मरीजों के लिए यह सरकार लाई योगशाला प्रोग्राम, जानें- कैसे कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन और क्लास? appeared first on Jansatta.
from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/3tekfPL
via IFTTT
Popular Posts
5G IoT connections to surpass 100 million globally by 2026: Report
- Get link
- X
- Other Apps
Redmi TVs coming to India soon, Xiaomi MD officially teases
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
add