Featured Post
- Get link
- X
- Other Apps
Budget 2022: इस ऐप पर मिलेगा केंद्रीय बजट का एक-एक अपडेट, जानें- फीचर्स और इस्तेमाल का तरीका
Budget 2022: केंद्रीय बजट 2022 (Union Budget 2022) एक फरवरी, 2022 को आएगा। यह इस बार भी पेपरलेस होगा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसे संसद भवन में पेश करेंगी। आम हो या फिर खास बजट से हर कोई प्रभावित होता है। ऐसे में आप केंद्रीय बजट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी एक मोबाइल ऐप पर पा सकते हैं।
इस ऐप का नाम- ‘यूनियन बजट मोबाइल ऐप’ (Union Budget App) है। यह गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल ऐप स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। हालांकि, यह एंड्रॉयड (Android) के 5.0 या फिर उससे ऊपर के वर्जन के लिए है, जबकि आईओएस (iOS) के 10 या फिर उससे आगे के वर्जन पर सपोर्ट करता है।
ऐप पर बजट के एक-एक अपडेट के साथ पूरा भाषण और उसके हाइलाइट्स मिलेंगे। आप इसके अलावा उसकी पीडीएफ कॉपी भी डाउनलोड कर सकेंगे। दरअसल, इस ऐप्लिकेशन को सांसदों और आम लोगों की आसानी से बजट दस्तावेजों तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए लाया गया था।
क्यों खास है यह ऐप?: इस मोबाइल ऐप की मदद से केंद्रीय बजट से जुड़े 14 दस्तावेज देखे जा सकते हैं, जिनमें एनुअल फाइनैंशियल स्टेटमेंट (एएफएस), डिमांड्स फॉर ग्रांट्स (डीजी) और फाइनैंस बिल आदि शामिल हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इसका इंटरफेस यूजर फ्रेंडली है और इसका डिजाइन भी काफी सरल और सहज है।
मोबाइल ऐप द्विभाषीय है। यानी इस पर आप हिंदी और अंग्रेजी में जानकारी पा सकेंगे। आप इसके अलावा पीडीएफ डॉक्यूमेंट्स को इससे डाउनलोड, प्रिंट, सर्च व जूम इन और जूम आउट आदि कर सकेंगे। जानकारी के मुताबिक, यह ऐप डेटा को जुटाने के लिए सुरक्षित और ऑडिट किए हुए एपीआई का इस्तेमाल करता है। इस ऐप को आप indiabudget.gov.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
The post Budget 2022: इस ऐप पर मिलेगा केंद्रीय बजट का एक-एक अपडेट, जानें- फीचर्स और इस्तेमाल का तरीका appeared first on Jansatta.
from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://bit.ly/32MuD6E
via IFTTT
Popular Posts
5G IoT connections to surpass 100 million globally by 2026: Report
- Get link
- X
- Other Apps
Redmi TVs coming to India soon, Xiaomi MD officially teases
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
add