Featured Post
- Get link
- X
- Other Apps
सिंगल चार्ज में 100km का रेंज देगा यह स्टाइलिश Electric Scooter, कीमत 50 हजार रुपए के आसपास
भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर कुछ सालों में लगातार मांग बढ़ रही है। इन बाजारों में एक के बाद एक स्टाइलिश स्कूटर लॉन्च हो रहे हैं, जो लोगों को राहत के हिसाब से अधिक मुनाफा देते हैं। यहां कम कीमत में लेकर अच्छी कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं, जो आपको एक अच्छी ड्राइविंग रेंज देते हैं। अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने के बारे में सोच रहे हैं, जो आपके बजट 50,000 रुपए के आसापास के रेंज में आ जाए ओर रेंज और स्टाइल के मामले में भी शानदार हो तो यहां आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
स्पेसिफिकेशन
भारतीय बाजार में रफ्तार गैलेक्सी (Raftaar Galaxy) एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लाया गया है, जो सिंगल चार्ज में 100km रेंज का दावा करती है। Raftaar Galaxy में air-cooled इंजन दिया गया है जो की अधिकतम 250 W पावर देता है | इसमें 60 V, 25 Ah पॉवर क्षमता की बैट्री दी गई है, जो VRLA विकल्प के साथ आता है। इसे चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है। इसमें एलईडी टाइप की लाइटें दी गई हैं। जबकि इसके टायरों के बात करें तो इसमें फ्रंट 254 mm और बैक -254 mm के आकार का दिया गया है। इसका फ्रंट ब्रेक डिस्क और बैक ड्रम ब्रेक दिया गया है।
इस स्कूटर की कीमत व फीचर्स
स्टाइलिश लुक के साथ आने वाल Raftaar Galaxy इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 51,900 रुपए एक्सशोरूम, दिल्ली के अनुसार दी गई है, बिना सब्सिडी के इसकी कीमत बताई जा रही है। इसमें चौड़ाई 715 mm, ऊंचाई 1100 mm, सैडल हाइट 874 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm व भार क्षमता 250 kg दी गई है। जबकि इसके अतिरिक्त फीचर की बात करें तो इसमें Optional (fast charging 1 – 2 hrs), 60V/25 Ah लिथियम बैट्री ऑप्शनल, E-ABS (Electronic-Asisted Braking System) रिजनरेटिव एनर्जी के साथ व ऑटो कट माइक्रो चार्जर के साथ आता है।
इन स्कूटर्स को देती है टक्कर
रफ्तार गैलेक्सी भारत में Bounce इंफिनिटी E1, हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा व हीरो इलेक्ट्रिक Atria जैसी स्कूटर को टक्कर देती है। यह तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर 50 हजार से आसपास की बजट में आती है। साथ ही ये रेंज के मामले में भी 100 किलोमीटर के आसपास का दावा करते हैं। इसके अलावा Bounce इंफिनिटी E1 स्कूटर स्वैपेबल बैट्री का विकल्प देते हैं।
The post सिंगल चार्ज में 100km का रेंज देगा यह स्टाइलिश Electric Scooter, कीमत 50 हजार रुपए के आसपास appeared first on Jansatta.
from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/3pOs9NR
via IFTTT
Popular Posts
5G IoT connections to surpass 100 million globally by 2026: Report
- Get link
- X
- Other Apps
Redmi TVs coming to India soon, Xiaomi MD officially teases
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
add