Featured Post
- Get link
- X
- Other Apps
OLA 400 शहरों में बनाएगी 4 हजार फास्ट चार्जिंग स्टेशन, कस्टमर फ्री में कर सकेंगे ई-स्कूटर चार्ज, जानिए सबकुछ
OLA Electric ई-स्कूटर की लॉन्चिंग के बाद देश के 400 शहरों में हाइपरचार्जर के नाम से चार्जिंग नेटवर्क तैयार करने वाली है। जहां आप अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को 6 महीने तक फ्री में चार्ज करा सकेंगे। वहीं ओला के के हाईपरचार्जर स्टेशन पर आपको टू-व्हीलर सिर्फ 18 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज हो जाएगा। आइए जानते हैं ओला इलेक्ट्रिक के हाइपरचार्जर स्टेशन के बारे में…
ओला के सीईओ ने कही ये बात – ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्विट करके बताया कि, कंपनी आने वाले दिनों में देशभर में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार करने पर जोर देगी। जिसमें कंपनी देशभर के 400 शहरों में 4 हजार से ज्यादा हाइपरचार्जर स्टेशन स्थापित करेगी। वहीं उन्होंने बताया कि, ये चार्जिंग स्टेशन भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के पेट्रोल पंप और सार्वजनिक स्थान पर इंस्टॉल किए जाएंगे।
आपको बता दें इससे पहले ओला इलेक्ट्रिक ने OLA S1 और OLA S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में पेश किए थे। जिनको कस्टमर की ओर से जबरदस्त रिस्पॉस मिल रहा है। वहीं कंपनी ने अब इन स्कूटर्स की डिलीवरी भी शुरू कर दी है।
Hypercharger roll out has begun across cities. At key BPCL pumps as well as residential complexes. 4000+ points up through next year.
— Bhavish Aggarwal (@bhash) December 28, 2021
We’re installing across India and will make them operational in 6-8 weeks. Will be free for use till end June 22 for all customers. pic.twitter.com/WKEzok4E98
कब तक फ्री में कर सकेंगे चार्ज- ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल के अनुसार आने वाले डेढ़ महीने में देशभर में 4 हजार से ज्यादा हाइपरचार्जर इंस्टॉल कर दिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि, इन चार्जिंग स्टेशन पर कस्टमर जून तक अपने टू-व्हीलर को चार्ज कर सकेंगे। वहीं उन्होंने बताया कि, ओला इलेक्ट्रिक अक्टूबर में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के कस्टमर के लिए पहला हाइपरचार्जर लॉन्च करेगी। जो केवल उनके ही कस्टमर के लिए होगा।
18 मिनट में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर होंगे 50 फीसदी चार्ज – ओला इलेक्ट्रिक के हाइपरचार्जर से ई-स्कूटर केवल 18 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज किए जा सकेंगे। जिससे आप 18 मिनट की चार्जिंग से 75 किमी तक का सफर कर सकेंगे।
ओला हर स्कूटर के साथ एक एक होम-चार्जर भी दे रही है, जिससे ग्राहक घरों पर भी अपने स्कूटर को चार्ज कर सकेंगे। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर सिटी वाइज चार्जिंग नेटवर्क का जिक्र किया है और कई जगह तो लोकेशन को भी बताया है। ज्यादातर चार्जिंग स्टेशन टायर1- और टायर 2 में मौजूद हैं।
The post OLA 400 शहरों में बनाएगी 4 हजार फास्ट चार्जिंग स्टेशन, कस्टमर फ्री में कर सकेंगे ई-स्कूटर चार्ज, जानिए सबकुछ appeared first on Jansatta.
from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/3qqlXKU
via IFTTT
Popular Posts
5G IoT connections to surpass 100 million globally by 2026: Report
- Get link
- X
- Other Apps
Redmi TVs coming to India soon, Xiaomi MD officially teases
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
add