Featured Post
- Get link
- X
- Other Apps
ये चार Electric Scooters सिंगल चार्ज में देते हैं 100 से 200km की रेंज, फीचर्स व कीमत से जानें आपके लिए कौन है बेहतर
अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का प्लान बना रहे हैं, जिसमें आपको एक अच्छी रेंज मिले। इसके साथ ही इसकी कीमत आपके बजट के हिसाब से हो और फीचर्स भी अच्छे दिए गए हों तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। यहां चार ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में बताया जा रहा है, जिसे इस साल लॉन्च किया गया है और कम कीमत पर अधिक रेंज देने का दावा करती है। इसके साथ ही इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आपको टॉप स्पीड भी मिलती है। आइए जानते हैं इन स्कूटर्स के बारे में…
ओकाया फास्ट (Okaya Faast)
ओकाया कंपनी ने हाल ही में अभी फास्ट नाम से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। यह एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1, एथर एनर्जी के 450एक्स के साथ ही हीरो इलेक्ट्रिक को टक्कर देती है। इसकी कीमत की बात करें तो यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 89,999 रुपये (राज्य सब्सिडी से पहले) रखी गई है। वहीं इसकी ड्राइविंग रेंज 150 किमी से 200 किमी तक की दी जाती है जबकि कंपनी इस स्कूटर की टॉप स्पीड 70 KMPH का दावा करती है। ई-स्कूटर 4.4kW लिथियम फॉस्फेट बैट्री द्वारा संचालित है।
ओला एस वन (Ola S1)
इस साल ओला इलेक्ट्रिक ने भारत में अपने दो वेरियंट ओला एस वन और एस वन प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लॉन्च किया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.9 KW लिथियम-आयन बैट्री के साथ आती है। चार्जिंग की बात करें तो, इसे एसी चार्जर से बैट्री को 6 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। इसमें तीन राइडिंग मोड नॉर्मल, स्पोर्ट और हाइपर मोड मिलते हैं। इसमें रिवर्स गियर, सेग्मेंट के बेस्ट अंडर सीट स्टोरेज, नैविगेशव और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं इसकी कीमत ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये से भी कम है और इसे अलग-अलग राज्य में मिलने वाली सब्सिडी के हिसाब से और भी सस्ते में खरीदा जा सकता है। जबकि यह सिंगल चार्ज में 181 किलोमीटर की रेंज देती है।
ईवी सोउल (EeVe Soul)
EeVe ने अभी हाल ही में भारत में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है, जिसकी कीमत 1.39 लाख रुपए है। कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर यह स्कूटर यूजर को 120 किमी रेंज का देती है जबकि इसकी टॉप स्पीड 70kmph है। इसमें आईओटी इनेबल्ड, एंटी-थेफ्ट लॉक सिस्टम, जीपीएस नेविगेशन, यूएसबी पोर्ट, सेंट्रल ब्रेकिंग सिस्टम जियो-टैगिंग, कीलेस एक्सपीरियंस, रिवर्स मोड और जियो-फेंसिंग दिया गया है।
सिंपल वन (Simple One)
सिंपल एनर्जी कंपनी की ओर से इस साल सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.8 kWh का बैट्री दिया जाता है, जो पोर्टेबल ऑप्शन के साथ आता है। इसलिए, कोई भी इस ई-स्कूटर से लिथियम-आयन बैटरी पैक को अलग कर सकता है और इसे घर पर चार्ज कर सकता है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, यह सिंगल चार्ज पर ईको मोड में 203 किमी और भारतीय ड्राइव साइकिल स्थिति में 236 किमी की रेंज देती है। इस स्कूटर की कीमत 1.10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, बिना सब्सिडी) पर उपलब्ध है।
The post ये चार Electric Scooters सिंगल चार्ज में देते हैं 100 से 200km की रेंज, फीचर्स व कीमत से जानें आपके लिए कौन है बेहतर appeared first on Jansatta.
from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/3exBXVY
via IFTTT
Popular Posts
5G IoT connections to surpass 100 million globally by 2026: Report
- Get link
- X
- Other Apps
Redmi TVs coming to India soon, Xiaomi MD officially teases
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
add