Featured Post
- Get link
- X
- Other Apps
अपना पद छोड़ना चाहते हैं टेस्ला के सीईओ एलन मस्क? ट्वीट कर कही यह बात, बताया आगे का प्लान
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क अपनी नौकरी छोड़ना चाहते हैं। एलन मस्क ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए कहा कि वे नौकरी छोड़कर इनफ्लुएंसर बनने का विचार कर रहे हैं। टेस्ला के सीईओ सोशल मीडिया पर सबसे प्रभावशाली चेहरों में से एक गिने जाते हैं।
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक बेहद प्रभावशाली चेहरे माने जाने वाले एलन मस्क कंपनी में अपना पद छोड़ने को लेकर गंभीर हैं या नहीं। विभिन्न मुद्दों पर वह कई बार हल्के-फुल्के अंदाज में ट्वीट करते रहे हैं जो यूजर्स को काफी पसंद आते हैं। वहीं, उनके नौकरी छोड़ने वाले ट्वीट पर यूजर्स तरह-तरह के सुझाव दे रहे हैं। एक यूजर ने उन्हें यूट्यूब चैनल शुरू करने का सुझाव भी दिया है।
एलन मस्क ने गुरुवार को कंपनी के 934,091 शेयर 96.3 करोड़ डॉलर में बेच दिए। 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का लक्ष्य हासिल करने के लिए एलन मस्क को अभी भी 60 लाख शेयर बेचने होंगे। उन्होंने 4 नवंबर को कंपनी के शेयरों को बेचने की शुरुआत की थी और उनके इस कदम के बाद से टेस्ला शेयरों में 18 फीसदी की गिरावट आई है।
thinking of quitting my jobs & becoming an influencer full-time wdyt
— Elon Musk (@elonmusk) December 10, 2021
पिछले महीने, उन्होंने ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स से राय मांगी थी कि क्या उन्हें इलेक्ट्रिक-कार निर्माता कंपनी में अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचनी चाहिए, जिसपर अधिकांश सहमत नजर आए थे। उन्होंने तब से लेकर करीब 12 अरब डॉलर के शेयर बेच दिए हैं।
एलन मस्क स्पेसएक्स के संस्थापक और सीईओ भी हैं, साथ ही ब्रेन-चिप स्टार्टअप न्यूरालिंक और इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म द बोरिंग कंपनी का नेतृत्व करते हैं। उन्होंने पिछले साल, जनवरी में एक कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान कहा था कि उन्हें ‘कई वर्षों’ तक टेस्ला के सीईओ बने रहने की उम्मीद है।
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, एलन मस्क अभी भी दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं, लेकिन उनका नेटवर्थ शुक्रवार को घटकर 266 अरब डॉलर रह गया है। दरअसल, टेस्ला के शेयर नीचे आने से एक दिन में उनकी कुल संपत्ति में 16 अरब डॉलर की भारी गिरावट आई है।
The post अपना पद छोड़ना चाहते हैं टेस्ला के सीईओ एलन मस्क? ट्वीट कर कही यह बात, बताया आगे का प्लान appeared first on Jansatta.
from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/3Gzx2Qq
via IFTTT
Popular Posts
5G IoT connections to surpass 100 million globally by 2026: Report
- Get link
- X
- Other Apps
Redmi TVs coming to India soon, Xiaomi MD officially teases
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
add