Featured Post
- Get link
- X
- Other Apps
Vodafone Idea का 500 रुपये में दमदार रिर्चाज प्लान, हर दिन मिलता है 3GB डाटा साथ में 1 साल के लिए disney+ hotstar
टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea (VI) ग्राहकों के लिए अच्छे रिचार्ज प्लान पेश करती रहती है। इसके कई प्लान जीओ और एयरटेज जैसी कंपनियों से भी अच्छे रहते हैं। वोडाफोन आइडिया का ऐसा ही एक प्लान है जो 501 रुपये में आता है। इसमें आपको तीन जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस मिलता है। खास बात यह है कि इसमें disney+ hotstar भी सालभर के लिए दिया जाता है।
क्या है इस प्लान में खास
अगर आप भी ऐसे की किसी प्लान की तलाश में हैं, जो आपको 501 रुपये में सबकुछ दे दे तो VI का यह प्लान बेहतर हो सकता है। यह एक मंथली प्लान है, जो disney+ hotstar सब्सक्रिप्शन पूरे साल के लिए देता है। साथ में 28 दिन के लिए फ्री कॉलिंग और एसएमएस सुविधा भी देती है। इस प्लान में आपको हर दिन 3GB का डेटा भी दिया जाता है यानी महीने का 114GB डेटा दिया जाता है। इसके अलावा इस प्लान में अलग से आपको 16 GB डेटा दिया जाता है। इसमें 100 एसएमएस प्रतिदिन दिया जाता है।
इस सुविधा का भी मिलता है लाभ
इस दमदार प्लान के साथ आप Binge All Night सुविधा का इस्तेमाल करके आधी रात से सुबह 6 बजे तक असीमित हाई-स्पीड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। सब्सक्राइबर VI मूवीज और टीवी क्लासिक की सदस्यता जैसे सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं। इसमें Weekend data rollover की भी सुविधा दी जाती है।
VI की तरह अन्य टेलीकॉम कंपनियां भी बेचती हैं प्लान
VI के 500 रुपये के प्लान की तरह, कॉम्पिटिटर Airtel और Jio भी इसी तरह के पैकेज पेश करते हैं। हालाकि इनके प्लान और सुविधाएं अलग- अलग होती हैं। जैसे एयरटेल 28 दिनों के लिए 3GB हाई-स्पीड डेटा देने वाला प्लान बेचता है और इसी तरह जीओ कंपनी भी disney+ hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ अलग प्राइज में प्लान पेश करती है। इन प्लानों में फ्री कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा रहती है।
The post Vodafone Idea का 500 रुपये में दमदार रिर्चाज प्लान, हर दिन मिलता है 3GB डाटा साथ में 1 साल के लिए disney+ hotstar appeared first on Jansatta.
from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/3CRnNcN
via IFTTT
Popular Posts
5G IoT connections to surpass 100 million globally by 2026: Report
- Get link
- X
- Other Apps
Redmi TVs coming to India soon, Xiaomi MD officially teases
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
add