Featured Post
- Get link
- X
- Other Apps
दिवाली के बाद वायु प्रदूषण घोंटने लगा आपका दम? 10 हजार रुपए के अंदर आ रहे ये एयर प्यूरीफायर
दिवाली के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में अचानक से बढ़ा वायु प्रदूषण लोगों के लिए चिंता का सबब बना। कुछ शहरों में तो इसकी वजह से लोगों का सांस लेना तक मुश्किल हुआ। ऐसे में एयर प्यूरीफायर कुछ हद तक राहत की राह दिखाते हैं। बाजार में ढेर सारी कंपनियां मौजूदा जरूरत के हिसाब से एयर प्यूरीफायर पेश कर रही हैं, जो कि काफी काम के होने के साथ आपके बजट में भी फिट हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि 10 हजार रुपए के बजट में कौन-कौन से Air Purifier आ रहे हैं:
Philips AC1215/20 Air Purifier: फिलिप्स AC12165/20 एयर प्यूरीफायर 9,999 रुपए का है। दावा है कि यह 226-333 वर्ग फुट तक के एरिया के स्टैंडर्ड कमरों को सिर्फ 12 मिनट में साफ कर देता है। यह प्री फिल्टर, एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर और डबल लेयर्ड H13 ग्रेड HEPA फिल्टर के जरिए 4-स्टेज फिल्टरेशन प्रक्रिया मुहैया कराता है।
Sharp FP-F40E Air Purifier: शार्प FP-F40E एयर प्यूरीफायर 9,990 रुपए का है। यह एक्टिव कार्बन फिल्टर के साथ H14 ग्रेड HEPA फिल्टर के साथ आता है। इसमें शार्प एयर प्यूरीफायर प्लाज़्माक्लस्टर टेक्नोलॉजी भी है, जो शुद्धिकरण के प्राकृतिक तरीके का उपयोग करती है और 30 से अधिक वैश्विक लैब्स (प्रयोगशालाओं) द्वारा प्रमाणित है।
Xiaomi Mi Air Purifier 3: श्याओमी एमआई एयर प्यूरीफायर का दाम 9,999 रुपए है। यह OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो वास्तविक समय में PM 2.5 एकाग्रता, तापमान और आर्द्रता दिखाता है। एयर प्यूरीफायर वाई-फाई कनेक्शन और वर्किंग मोड के साथ भी आता है। यह 484 वर्ग फुट तक के कमरों के लिए पूरी तरह से काम करता है।
Realme Air Purifier: इस लिस्ट में सबसे सस्ता विकल्प Realme Tech Life है और इस एयर प्यूरीफायर की कीमत 7,999 रुपये है। यह 330 m3/h के हाई CADR के साथ आता है और इसमें पांच विंड मोड सेटिंग्स के साथ मिलते हैं। यही नहीं, इसमें एक H12 ग्रेड HEPA फिल्टर और एक उच्च-सटीक वायु गुणवत्ता सेंसर है।
Eureka Forbes Aeroguard AP 700 Air Purifier: 8,499 रुपये में यूरेका फोर्ब्स एयरोगार्ड एपी 700 6-स्टेज फिल्ट्रेशन सिस्टम जैसी सुविधाओं के साथ आता है। यह 602 वर्ग फुट के एरिया को कवर करता है और चार अलग-अलग काम करने के तरीकों के साथ आता है।
The post दिवाली के बाद वायु प्रदूषण घोंटने लगा आपका दम? 10 हजार रुपए के अंदर आ रहे ये एयर प्यूरीफायर appeared first on Jansatta.
from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/3D5jgTW
via IFTTT
Popular Posts
5G IoT connections to surpass 100 million globally by 2026: Report
- Get link
- X
- Other Apps
Redmi TVs coming to India soon, Xiaomi MD officially teases
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
add