Featured Post
- Get link
- X
- Other Apps
लंबी सीटिंग और हाई ग्राउंड क्लियरेंस…Tata Motors की नई सब-कॉम्पैक्ट SUV Punch पेश, ऐसे कर सकते हैं बुक
टाटा मोटर्स ने सोमवार को अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी पंच के अनावरण के साथ देश में अपनी उत्पाद श्रृंखला का विस्तार किया। कंपनी 20 अक्टूबर को यह मॉडल पेश करने की योजना बना रही है, और 21,000 रुपये के साथ देश भर में उसकी वेबसाइट और बिक्री नेटवर्क पर बुकिंग शुरू कर दी गई। पंच 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और स्वचालित ट्रांसमिशन दोनों ही विकल्पों में मिलेगी। पंच कार एसयूवी वाली विशेषताओं के साथ आती है जैसे लंबी सीटिंग, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, 370 मिमी वाटर वेडिंग क्षमता आदि।
टाटा ने इस गाड़ी में सात कलर ऑप्शंस (टॉरनॉर्डो ब्लू, कैलिप्सो रेड, मीटिओर ब्रॉन्ज, अटॉमिक ऑरेंज, ट्रॉपिकल मिस्ट, डेटोना ग्रे और ऑर्कस व्हाइट) दिए हैं, जबकि यह एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड (एल्फा) आर्किटेक्चर पर बनी है। गाड़ी का एएमटी वेरियंट ट्रैक्शन प्रो मोड के साथ आता है। पंच में एल्ट्रोज की तरह 90 डिग्री एंगल के हिसाब से दरवाजे खुल जाते हैं। गाड़ी में 1.2 लीटर रेवोट्रॉन बीएस6 इंजन दिया गया है, जो कि डायना प्रो टेक्नोलॉजी के साथ आता है और यह एएमटी या फिर फाइव स्पीड ट्रांसमिशन के साथ पेयर होता है।
टाटा मोटर्स के यात्री वाहन कारोबार इकाई के उपाध्यक्ष (बिक्री, विपणन एवं ग्राहक सेवा) राजन अंबा ने पीटीआई-भाषा से कहा, “जैसा कि हमने बीते कुछ वर्षों में देखा है, आज एसयूवी का मतलब केवल आकार से नहीं है बल्कि रवैये एवं अभिव्यक्ति से है। लोग अपेक्षाकृत ज्यादा चौड़ाई के साथ एक छोटी एसयूवी या सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी तलाश रहे हैं। पंच को ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।”
टाटा पंच में कुछ कस्टम पैक्स भी मिलेंगे, जिनमें प्योर परसॉना (डुअल एयरबैग्स, इंजन स्टार्ट स्टॉप टेक्नोलॉजी, दूसरी रो में फ्लैट फ्लोर, 90 डिग्री खुलने वाले दरवाजे और ईबीडी के साथ एबीएस) होगा। पंच के एडवेंचर परसॉना वेरियंट में फ्लोटिंग आईलैंड 4 हार्मन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, ऑल पावर विंडोज, स्टियरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और सेंट्रल रिमोट लॉकिंग भी है।

गाड़ी के क्रिएटिव परसॉना वेरियंट में ऑटो फोल्ड ओआरवीएम, लेदर रैप्ड स्टियरिंग, कूल्ड गल्वबॉक्स, आर16 डायमंड कट अलॉय व्हील्स व ऑटोमैटिक टेंप्रेचर कंट्रोल आदि होगा। वहीं, एकॉम्पलिश परसॉना वेरियंट में एलईडी टेल लैंप्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, नैचुरल वॉइस रिकगिनेशन टेक्नोलॉजी, क्रूज कंट्रोल, पैसिव एंट्री एंड पुश बटन स्टार्ट, फ्लोटिंग आईलैंड 7 हर्मन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है।
The post लंबी सीटिंग और हाई ग्राउंड क्लियरेंस…Tata Motors की नई सब-कॉम्पैक्ट SUV Punch पेश, ऐसे कर सकते हैं बुक appeared first on Jansatta.
from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/3FgXEph
via IFTTT
Popular Posts
5G IoT connections to surpass 100 million globally by 2026: Report
- Get link
- X
- Other Apps
Redmi TVs coming to India soon, Xiaomi MD officially teases
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
add