Featured Post
- Get link
- X
- Other Apps
फेस्टिवल सीजन के दौरान Samsung Galaxy Tablets पर मिल रही भारी छूट, जानें किसकी कितनी है कीमत
Samsung Galaxy कंपनी ने शानदार ऑफर अपने ग्राहकों को दे रही है। Festival Offers के दौरान सैंमसंग ने कई प्लेटफॉर्म पर आकर्षक डील्स और डिस्काउंट के साथ सेल की पेशकश कर रही है| साउथ कोरिया कंपनी Samsung ने अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर Galaxy Tablet पर स्पेशल फेस्टिव ऑफर की घोषणा की है। यूजर्स Samsung.com, Amazon.in, Flipkart.com और अन्य प्लेटफार्म पर डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। सैंमसंग के अनुसार रात १२ बजे के बाद ये ऑफर सभी प्लेटफार्म में आ जाएंगे। ग्राहक Galaxy Tab S7+, Galaxy Tab S7 FE, Galaxy Tab S6 Lite, Galaxy Tab A7 और Galaxy Tab A7 Lite पर लाभ ले सकते हैं।
10 हजार रुपये तक की छूट
Samsung कई प्लेटफार्म पर बैंक के ऑफर पर 10 हजार तक छूट दे रही है। Samsung.com, फ्लिपकार्ट और Samsung रिटेल स्टोर्स पर Amazon और ICICI HDFC कार्डधारकों के लिए क्रेडिट कार्ड फुल स्वाइप और EMI और डेबिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन पर 10,000 रुपये तक के ऑफर्स हैं। ग्राहक बंडल ऑफर्स का भी लाभ उठा सकेंगे, जिससे वे Tablet के लिए कीबोर्ड कवर पर 10,000 रुपये तक की छूट पाने के एलिजिबल हो जाएंगे। इसके अलावा ग्राहक Galaxy Buds लाइव को 1,999 रुपये में और बुक कवर 999 रुपये में बंडल ऑफर का इस्तेमाल करके प्राप्त कर सकते हैं।
इतने दाम पर मिल रहे टैबलेट
Samsung Tab S7+ LTE जिसकी कीमत 79,999 रुपये है, 66,999 रुपये में दिया जाएगा। Tab S7+ वाई-फाई 50,999 रुपये में, जबकि Tab S7 FE LTE (128GB) 44,999 रुपये में मिलेगा। ग्राहक Tab S7 FE Wi-Fii को कम से कम 34,999 रुपये में खरीद सकेंगे। अगर आप Tab S6 Lite (वाई-फाई) खरीदना चाहते हैं, तो आप इसे 22,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीद पाएंगे। Tab A7 वाई-फाई 14,999 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि Tab A7 Lite केवल Wi-Fi वेरियंट के लिए 10,799 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
Galaxy Tab S7 FE के स्पेसिफिकेशंस
Galaxy Tab S7 FE Samsung.com, Amazon.in और चुनिंदा Samsung रिटेल आउटलेट्स पर 34999 रुपये की कीमत पर मिल सकेगा| Galaxy Tab S7 FE 12.4″ की बड़ी स्क्रीन और ड्यूल स्पीकर के साथ आता है। इसके अलावा आपको सैंमसंग के अन्य टैबलेट बेहतर ऑफर दिए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 0,990 रुपये की छूट पर मिल रहा Apple iPhone SE,पर खरीदिए iPhone 12 Mini यह होगा बेहतर
अगर आप सैंमसंग को लेकर ऑफर के बारे में सोच रहें हैं और आप बेहतर ऑफर का इंतजार कर रहे हैं, जो यह आपके लिए बेहतर मौका है। जिसे आप बेस्ट से बेस्ट ऑफर में खरीद सकते हैं। ऑफर मोबाइल से लेकर कई गैजेट्स पर दिया जा रहा है। फेस्टिवल सीजन के दौरान आप कई प्लेटफॉर्म से ले सकते हैं।
The post फेस्टिवल सीजन के दौरान Samsung Galaxy Tablets पर मिल रही भारी छूट, जानें किसकी कितनी है कीमत appeared first on Jansatta.
from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/3mhZjT1
via IFTTT
Popular Posts
5G IoT connections to surpass 100 million globally by 2026: Report
- Get link
- X
- Other Apps
Redmi TVs coming to India soon, Xiaomi MD officially teases
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
add