Featured Post
- Get link
- X
- Other Apps
नए Jupiter 125 के बाद TVS लाई Apache RTR 160 4V, जानिए दोनों के फीचर्स और दाम
दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ने गुरुवार को जुपिटर का नया 125सीसी संस्करण पेश किया, जिसके बाद शुक्रवार (आठ अक्टूबर, 2021) को अपाचे आरटीआर 160 4वी लॉन्च कर दी।
अपाचे की इस मोटरसाइकिल में रेस ट्यून्ड फ्यूल इंजेक्शन (आरटी-एफआई) वाला 4 वॉल्व आइल कूल्ड रेस डिराइव्ड ओ3सी इंजन दिया गया है। गाड़ी में इसके अलावा डबल क्रेडल सिंक्रोस्टिफ चेंचिस, रेसिंग टायर और रेसिंग डबल – बैरल एग्जहॉस्ट दिया गया है। कलर की बात करें तो यह तीन रंगों में आती है, जिसमें नाइट ब्लैक, मटैलिक ब्लू और रेसिंग रेड शामिल है।
बाइक में इलेक्ट्रिक स्टार्ट मिलता है, जबकि 5 स्पीड गियर बॉक्स है। कंपनी के मुताबिक, इसकी अधिकतम स्पीड 114 किलोमीटर प्रति घंटा है। बाइक के ड्रम वर्जन की कीमत एक लाख 11 हजार 565 रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली में) है, जबकि डिस्क वाले मॉडल का दाम एक लाख 14 हजार 615 रुपए (दिल्ली में एक्स शोरूम) है। गाड़ी की टेस्ट राइड के अलावा बुकिंग भी टीवीएस मोटर की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए की जा सकती है।
वहीं, दिल्ली में इस नए स्कूटर की कीमत (एक्स शोरूम) 73,400 रुपये रखी गई है। कंपनी पहले से ही इस स्कूटर का 110 सीसी संस्करण बेच रही है और जुपिटर 125सीसी संस्करण के साथ उसने अपनी जुपिटर श्रृंखला का विस्तार किया है। कंपनी के अनुसार इस नए संस्करण में नयी सुविधाओं के साथ शानदार विशेषताएं हैं। जुपिटर 125 सीसी में सीट के नीच सामान रखने की अधिक जगह के साथ स्कूटर श्रेणी में अब तक की सबसे लम्बी सीट दी जा रही है।
टीवीएस ने बताया कि जुपिटर 124.8 सीसी के इंजन से लैस है, जो अधिकतम छह किलोवाट की शक्ति प्रदान करता है। स्कूटर में स्मार्ट अलर्ट, किमी-दूरी औसत के साथ सेमी-डिजिटल स्पीडोमीटर भी दिया गया है। टीवीएस मोटर कंपनी के निदेशक और सीईओ केएन राधाकृष्णन ने कहा, “हमने हमेशा… ब्रांड में निवेश और उत्पाद नवाचार जैसे मापदंडों पर ध्यान केंद्रित किया है। हमें विश्वास है कि टीवीएस जुपिटर 125 उभरती जरूरतों के लिए एकदम उपयुक्त होगा।’’
The post नए Jupiter 125 के बाद TVS लाई Apache RTR 160 4V, जानिए दोनों के फीचर्स और दाम appeared first on Jansatta.
from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/3AhYvCs
via IFTTT
Popular Posts
5G IoT connections to surpass 100 million globally by 2026: Report
- Get link
- X
- Other Apps
Redmi TVs coming to India soon, Xiaomi MD officially teases
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
add