Featured Post
- Get link
- X
- Other Apps
अब तक के सबसे कम दाम पर मिल रहा iPhone 12! Apple Watch SE पर भी बंपर छूट, जानें ऑफर
त्यौहारी मौसम के बीच आई अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Amazon Great Indian Festival Sale) और फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ सेल (Flipkart Big Billion Days Sale) में ढेरों बेहतरीन ऑफर्स मिल रहे हैं। अमेजन पर जहां ऐप्पल वॉच एसई (Apple Watch SE) और ऐप्पल वॉच 6 (Apple Watch 6) पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, फ्लिपकार्ट की सेल में आईफोन 12 (iPhone 12) अब तक के सबसे सस्ते दाम पर बिक रहा है, जहां इसकी कीमत 48,999 रुपए है।
अमेजन पर Apple Watch SE 19,999 रुपए में मिल रही है। यह पिछले साल लॉन्च हुई थी और फिलहाल अब तक की सबसे कम कीमत पर बिक रही है। एप्पल वॉच एसई को सबसे कीफायती एप्पल वॉच माना जा रहा था, जो कि पहले 29,999 रुपए (40एमएम वेरियंट) की थी। अगर आपके पास आईसीआईसीआई बैंक या फिर एक्सिस बैंक का कार्ड है, तब आप उस पर 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट भी पा सकते हैं। घड़ी का 44एमएम वेरियंट 23,900 रुपए का है।
Apple Watch 6 का 40एमएम वेरियंट 47,900 रुपए का बिक रहा है। यह घड़ी छह कलर वेरियंट्स में आती है। अगर आप आईसीआईसीआई बैंक या फिर एक्सिस बैंक कार्डहोल्डर है, तब आप 10 प्रतिशत का एक्स्ट्रा डिस्काउंट पा सकते हैं। इस घड़ी में एलटीई सपोर्ट मिलता है, मतलब आप अपने फोन के बजाय अपनी कलाई के जरिए ही फोन कॉल, टेक्स्ट और डायरेक्शंस पा सकते हैं।
अमेजन पर आईफोन 11 और आईफोन एक्सआर पर भी तगड़ी छूट मिल रही है। हालांकि, फ्लिपकार्ट भी आईफोन 12 और आईफोन 12 मिनी पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है। 64जीबी वाले आईफोन 12 वेरियंट का दाम कम होकर 48,999 हो गया है। यह आईफोन 12 की अब तक की सबसे कम कीमत है, जबकि इस स्मार्टफोन की आधिकारिक कीमत 65,990 है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह अच्छे डिस्काउंट में मिल रहा है।
वैसे, जिन लोगों को यह छूट भी कम लग रही है, तो वे अपने पुराने फोन्स को एक्सचेंज कर के 15,800 रुपए तक की और छूट भी पा सकते हैं, जबकि आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक के खाताधारकों को 10 फीसदी की छूट मिलेगी। टेक एक्सपर्ट्स की मानें तो 50 हजार रुपए के भीतर आईफोन 12 की डील अच्छी है, जिसे मिस नहीं किया जाना चाहिए। आईफोन 13 आने के बाद भी आईफोन 12 अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि इन दोनों फोन्स के डिजाइन में खास अंतर नहीं है। बड़ा फर्क रकम का है।
The post अब तक के सबसे कम दाम पर मिल रहा iPhone 12! Apple Watch SE पर भी बंपर छूट, जानें ऑफर appeared first on Jansatta.
from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/3BcEsqw
via IFTTT
Popular Posts
5G IoT connections to surpass 100 million globally by 2026: Report
- Get link
- X
- Other Apps
Redmi TVs coming to India soon, Xiaomi MD officially teases
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
add