Featured Post
- Get link
- X
- Other Apps
Flipkart Big Billion Day Sale में लेना चाह रहे हैं बजट के भीतर कैमरा, तब ये हैं टॉप 10 ऑप्शंस; जानें- किसमें क्या हैं फीचर्स और कितना है दाम
ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart की Big Billion Day Sale में अपने बजट के अंदर अच्छा कैमरा लेना चाहते हैं, तब आपके पास कैनन से लेकर सोनी और निकॉन में कई अच्छे ऑप्शंस है। हम यहां आपको 10 ऐसे कैमरा बता रहे हैं, जो आपके बजट में आने के साथ आपकी जरूरत और इच्छा को भी पूरा कर सकते हैं:
1- कैनन ईओएस 1500डी: इस डीएसएलआर कैमरे में बॉडी के साथ 18-55 एमएम का आईएस 2 लेंस मिलता है। 24.1 मेगापिक्सल वाला यह कैमरा 30पी पर 1080पी पर रिकॉर्डिंग कर सकता है और इसमें वाईफाई मिलता है। एक साल की वॉरंटी भी मिलती है। 20 फीसदी की मौजूदा छूट के बाद यह 27,990 रुपए का पड़ेगा।
2- सोनी अल्फा आईएलसीई-7एम2के/BQ IN5: यह 24.3 मेगापिक्सल वाला मिररलेस कैमरा है, जो 28-70 एमएम लेंस के साथ आता है। फुल एचडी, वाईफाई वाले इस कैमरे में सीएमओएस सेंसर है और यह दो साल की वॉरंटी के साथ आता है। इसकी कीमत 84,999 रुपए है।
3- कैनन ईओएस 3000 डी: यह डीएसएलआर कैमरा 18-55 किट लेंस के साथ आता है, जिसमें 18 मेगापिक्सल मिलता है। यह आपको 21,999 रुपए में (छूट में) मिल जाएगा।
4- सोनी अल्फा आईएलसीई 6400: 18-135 एमएम जूम लेंस के साथ आने वाला यह मिररलेस कैमरा फ्लिपकार्ट पर फिलहाल एक लाख दो हजार 990 रुपए में मिल रहा है। 24.2 मेगापिक्सल वाला यह कैमरा सीएमओएस सेंसर पर काम करता है और यह वाईफाई, 4के, फुल एचडी और एचडी जैसी सुविधाओं से लैस है।
5- निकॉन जेड 50: यह मिररलेस कैमरा 16-50 एमएम लेंस के साथ आता है, जिसमें 20.9 मेगापिक्सल मिलता है। दो साल की वॉरंटी के साथ इसमें अल्ट्रा एचडी 4के मिलता है। कैमरे की कीमत फिलहाल 68, 299 रुपए है।
6- कैनन ईओएस 200 डी: 24.1 मेगापिक्सल वाला यह डीएसएलआर कैमरा 18-55 आईएस एसटीएम किट लेंस के साथ आता है। व्लॉगिंग करने के लिए लोग इसे खूब पसंद करते हैं। हालांकि, वजह में थोड़ा सा यह भारी है। इसमें दो साल की वॉरंटी मिलती है और इसका दाम 49,999 रुपए है।
7- कैनन ईओएस 80डी: 24 मेगापिक्सल वाले इस डीएसएलआर कैमरा में 18-135 एमएम लेंस है। सीएमओएस सेंसर, वाईफाई, 60 फ्रेम पर सेंकेड पर 1080पी पर शूटिंग/वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ टाइम लैप्स का ऑप्शन भी है। 22 प्रतिशत छूट के बाद यह कैमरा 86,499 रुपए का है।
8- निकॉन डी7500: इस कैमरे में 18-140 एमएम का लेंस मिलता है और यह 20.9 मेगापिक्सल वाला कैमरा है। सीएमओएस सेंसर, वाईफाई, 4के वाले इस कैमरे में दो साल की डोमेस्टिक वॉरंटी आती है। कैमरे का दाम- 80,999 है।
9- सोनी साइबरशॉट डीएससी-डब्ल्यू800/बीसी आईएन5: 20.1 मेगापिक्सल कैमरे में 5x ऑप्टिकल जूम है, जबकि 13x डिजिटल जूम है। डिसप्ले साइज 3 है, जबकि दो साल की वॉरंटी मिलती है। यह कैमरा आपको 10 फीसदी की छूट के बाद 6,999 रुपए में मिल जाएगा और यह बेस्टसेलर कैमरों में गिना जाता है।
10- निकॉन डी5600: 24.2 मेगापिक्सल वाले इस डीएसएलआर कैमरे में सीएमओएस सेंसर है। यह 60 फ्रेम प्रति सेकेंड के हिसाब से 1080 पिक्सल्स पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इसमें वाई-फाई भी मिलता है। यह 62,990 रुपए का है।
The post Flipkart Big Billion Day Sale में लेना चाह रहे हैं बजट के भीतर कैमरा, तब ये हैं टॉप 10 ऑप्शंस; जानें- किसमें क्या हैं फीचर्स और कितना है दाम appeared first on Jansatta.
from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/3A77Nku
via IFTTT
Popular Posts
5G IoT connections to surpass 100 million globally by 2026: Report
- Get link
- X
- Other Apps
Redmi TVs coming to India soon, Xiaomi MD officially teases
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
add