Featured Post
- Get link
- X
- Other Apps
दो साल की EMI के बाद साढ़े आठ हजार रुपए तक का पड़ सकता है JioPhone Next, लेने से पहले एक बार देख लें Xiaomi व Realme के ये फोन्स
जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) को आप डेढ़ साल यानी 18 महीने और 24 माह यानी दो साल की ईजी मंथली इंस्टॉलमेंट (ईएमआई) पर खरीद सकते हैं। मगर यह आपको तब साढ़े आठ हजार रुपए तक का पड़ सकता है। रोचक बात है कि किस्तों के जरिए लेंगे तो कम से कम यह 7450 रुपए के आस-पास बैठेगा। हालांकि, इस स्थिति में 18 महीने तक रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी।
कंपनी ने चार प्रकार के प्लान पेश किए हैं, जिनमें ऑलवेज-ऑन, लॉर्ज, एक्सएल और एक्सएक्सएल शामिल हैं। 24 महीने की ईएमआई और रीचार्ज सेविंग के बाद यह फोन 7900 रुपए से लेकर 8524 रुपए के बीच पड़ सकता है। इनमें डाउनपेमेंट, ईएमआईx24, प्रोसेसिंग फीस, रीचार्ज सेविंग शामिल हैं। वहीं, 18 महीने की ईएमआई के बाद यह स्मार्टफोन 7450 रुपए से 7918 रुपए के बीच मिल सकता है। फोन के लिए न्यूनतम ईएमआई 300 रुपए, जबकि अधिकतम ईएमआई 600 रुपए होगी।
बता दें कि जियोफोन नेक्स्ट दिवाली से 6,499 रुपये में उपलब्ध होगा। यह कीमत हालांकि बिना किस्तों पर फोन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए होगी। यह जानकारी जियो और गूगल ने 29 अक्टूबर को एक संयुक्त बयान में दी थी। जियो के मुताबिक, ग्राहक किस्तों में भी जियोफोन नेक्स्ट स्मार्टफोन को खरीद सकते है। ग्राहकों को इसके लिए शुरू में 1,999 रुपये देने होंगे और शेष राशि 18 से 24 महीनों की किस्तों में दी जा सकेगी।
ग्राहक जियो के ‘प्लान्स’ शुल्क के साथ जियोफोन नेक्स्ट की किस्ते भी चुका सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने चार अलग-अलग प्लान भी जारी किये है। यह प्लान 300 रुपये प्रति माह से लेकर 600 रुपये प्रति माह तक है। दोनों कंपनियों ने सयुंक्त बयान में कहा, “ऐसा पहली बार है जब कम कीमत वाले किसी फोन को किस्तों के जरिये खरीदने का विकल्प दिया जा रहा है। यह विकल्प फोन खरीदने के मूल्य को किफायती और एक आम फोन की कीमत के लगभग बराबर बनाता है।”
कंपनी के अनुसार इस स्मार्टफोन को क्वालकॉम चिपसेट पर तैयार किया गया है और देशभर के सभी जियोमार्ट डिजिटल रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा। जियोफोन नेक्स्ट में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। यह फोन दो जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल मैमोरी और ड्यूल सिम स्लॉट के साथ आएगा। फोन में 5.45 इंच की एचडी टचस्क्रीन होगी और 3500 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी, “मुझे ख़ुशी है कि गूगल और जियो की टीमें भारतीयों के लिए त्योहार के दौरान इस फोन को समय पर लाने में सफल रही हैं। कोविड-19 महामारी के कारण वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला की चुनौतियों के बावजूद हम सफल रहे हैं।” उन्होंने कहा, “मेरा हमेशा से 135 करोड़ भारतीयों के जीवन को समृद्ध, सक्षम और सशक्त बनाने के लिए डिजिटल क्रांति की शक्ति में गहरा विश्वास है। पहले हमने ऐसा इंटरनेट के माध्यम से किया था और इस बार हम फिर से स्मार्टफोन के जरिये करेंगे।”
वैसे, अगर आप जियोफोन नेक्स्ट खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तब आपके पास कुछ और विकल्प भी हैं। चीनी कंपनी रेडमी का 9ए (Redmi 9A) 6799 रुपए में मिल रहा है और इसमें बैट्री भी 5000 एमएएच की मिलती है, जो कि जियो के फोन से अधिक है। यही नहीं, रियलमी सी 11 (Realme C11) भी एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस फोन की कीमत 6699 रुपए है।
The post दो साल की EMI के बाद साढ़े आठ हजार रुपए तक का पड़ सकता है JioPhone Next, लेने से पहले एक बार देख लें Xiaomi व Realme के ये फोन्स appeared first on Jansatta.
from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/3CApxHk
via IFTTT
Popular Posts
5G IoT connections to surpass 100 million globally by 2026: Report
- Get link
- X
- Other Apps
Redmi TVs coming to India soon, Xiaomi MD officially teases
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
add