Featured Post
- Get link
- X
- Other Apps
नया फोन लेने के बारे में सोच रहें हैं, यहां बेचें अपना पुरान फोन; मिल सकता है अच्छा दाम
अगर आप नया फोन लेने के बारे में सोच रहे हैं, पर उससे पहले आप अपने पुराने फोन को बेचना चाहतें है। मगर कोई अच्छा दाम नहीं दे रहा है या एक्सचेंज ऑफर पर भी आपके फोन की कीमत कम में दी जा रही है, तो आप बिल्कुल भी परेशान न हों, हम आपको ऐसे बेवसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसपर आप ऑनलाइन अपने फोन को बेच सकते हैं और उसकी कीमत भी अच्छा पा सकते हैं।
cashify एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसपर आप पुराने फोन को बेच सकते हो, इसमें कीपैड वाले फोन को भी बेचा जा सकता है। यहां हर ब्रांड के फोन को बेचा जा सकता है। यह आपके फोन के हिसाब से कुछ ही स्टेप के माध्यम से अच्छे दाम में फोन खरीदता है। इसपर एमआई से लेकर सैमसंग, वीवो, रीयलमी व अन्य ब्रांड के फोन दिए जा सकते हैं।
कैसे बेचें पुराना फोन
आपको अपने फोन को बेचने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
-सबसे पहले आपको अपने फोन में cashify का ऐप डाउनलोड करना होगा या आप इसके वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।
-यहां आपको अपने फोन का ब्रांड या फोन का मॉडल सलेक्ट करना होगा।
-उसके द्वारा दिखाए गए प्राइज में से आपको अपने फोन की प्राइज सेलेक्ट करनी होगी।
-जिसके बाद यह आपसे कुछ जरुरी चीजों की जांच की अनुमति मांगेगा जैसे कैमरे की जांच व माइक
-इसके बाद तकनीक के माध्यम से ही आपके फोन के फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी लेगा।
-सभी चीजों की जांच के बाद आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे, जैसे फोन की स्थिति कैसी है, बैटरी, कॉल आदि।
-पूरी तरह से जांच के बाद यह आपके फोन की वैल्यू दिखाएगा। अगर आप इसे बेचना चाहते हैं तो आगे बढ़ेंगे।
-जिसके बाद यह आपसे आपका पूरा पता की जानकारी लेता है।
-फिर आपसे यह फोन कंपनी के कर्मचारी के माध्यम से ले लिया जाता है और आपको उसकी उचित कीमत दे दी जाती है।
तीन स्टेप में काम करता है कैशिफाई
- डिवाइस का चयन करें और इसकी वर्तमान स्थिति के बारे में बताएं। एआई तकनीक आपके लिए सही कीमत तैयार करेगी।
- इसके बाद अपने घर या कार्यस्थल से ऐसे समय स्लॉट में निःशुल्क पिकअप बुक करें जो आपकी सुविधा के लिए सबसे उपयुक्त हो।
- कंपनी का कर्मचारी मोबाइल का भुगतान कर मोबाइल लेकर चला जाता है।
धोखेबाजी से रहे सावधान
आज के समय में साइबर क्राइम बढ़ गया है। ऐसे में आपको धोखेबाजी से बचकर रहना चाहिए। किसी तरह की खरीदारी या ब्रिकी करते समय उसे अच्छी तरह से जांच पड़ताल करके ही खरीदना या बेचना चाहिए।
The post नया फोन लेने के बारे में सोच रहें हैं, यहां बेचें अपना पुरान फोन; मिल सकता है अच्छा दाम appeared first on Jansatta.
from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/3iHHiwa
via IFTTT
Popular Posts
5G IoT connections to surpass 100 million globally by 2026: Report
- Get link
- X
- Other Apps
Redmi TVs coming to India soon, Xiaomi MD officially teases
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
add