Featured Post
- Get link
- X
- Other Apps
गेमिंग चेयर, अलट्रावाइड मॉनीटर से गेमिंग डेस्कटॉप तक…Amazon Great Indian Festival में इन इलेक्ट्रॉनिक्स पर बंपर डिस्काउंट
अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2021 पर फिलहाल कमाल की सैकड़ों डील्स मिल रही हैं। एचडीएफसी बैंक ऑफर के साथ फेस्टिव सेल का पहला राउंड शनिवार की मध्यरात्रि को खत्म हो जाएगा, जबकि महीने भर चलने वाली सेल अन्य बैंक ऑफर्स के साथ जारी रहेगी। अमेजन पर छूट में गैजेट्स भी बढ़िया दाम पर मिल रहे हैं। आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन टेक डील्स के बारे में:
Sony WF-1000XM3 TWS Earphones: ये इयरफोन 8,990 रुपए के मिलेंगे। पर आपको इसके लिए कूपन का इस्तेमाल करना होगा। यह कूपन आपको प्रोडक्ट पेज से मिल जाएगा, जिसे आपको सेलेक्ट करना होगा। चेकआउट करने के दौरान 1000 रुपए एक्स्ट्रा डिस्काउंट अपने आप मिल जाएगा। यह इयरफोन्स एएनसी, ब्लूटुथ 5.0 के साथ आते हैं, जिसमें कुल 32 घंटे तक की बैट्री लाइफ मिलती है। इयरफोन्स की एमआरपी 19,990 रुपए है।
Sony Digital Vlog Camera ZV 1: वीडियो, रील्स या फिर व्लॉग बनाने के मकसद से एक अच्छा कैमरा लेना चाहते हैं, तब यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। 77,990 रुपए की एमआरपी वाला यह कैमरा इस सेल में 62,990 रुपए में मिल रहा है।
Victus by HP Ryzen 5 5600H Gaming Laptop: आठ जीबी रैम वाले इस लैपटॉप में 512 जीबी का एसएसडी है और यह विंडो 10 पर चलता है। इसकी एमआरपी 76,020 है, जबकि छूट में यह 61,990 रुपए का मिल रहा है। आप इसके अलावा अपना पुराना लैपटॉप बदलकर उसकी जगह पर 17900 का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं। हालांकि, यह छूट उस लैपी पर निर्भर करेगी, जो आप एक्सचेंज कर रहे होंगे।
Asus ROG Strix GL10CS Gaming Desktop: इस लैपटॉप पर एक्सचेंज ऑफर तो नहीं है। पर यह छूट के बाद 69,990 रुपए का पड़ रहा है, जबकि इसकी एमआरपी 92,990 रुपए है। इसमें इंटेल कोर का Core i5-9400F सीपीयू है, जबकि इसके साथ आठ जीबी की रैम है। यह एक टीबी कन्वेंश्नल हार्ड ड्राइव और 512जीबी एसएसडी के साथ आता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एनवीडिया को जीफोर्स GTZ 1660 ग्राफिक्स कार्ड भी है, जिसके साथ 6जीबी की वीडियो रैम आती है।
LG UltraWide 32-inch Monitor: 2560×1080 रेस्योल्यूशन वाले इस अल्ट्रावाइड मॉनिटर में आईपीएस डिसप्ले मिलता है, जो कि एएमडी रेडियोन फ्री सिंक टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इसमें इनबिल्ट स्पीकर सिस्टम भी है, जो कि ऑडियो आउट को सपोर्ट करता है। वैसे, इस मॉनिटर की एमआरपी 36 हजार रुपए है, जबकि छूट के बाद यह 27,999 रुपए का मिल जाएगा।
Sunon Gaming Chair: फिलहाल वर्क फ्रॉम होम सेट-अप पर काम कर रहे हैं? तब इस किस्म की कुर्सी आपके लिए बड़े काम की हो सकती है। यह आपके कमर, गर्दन और सिर दर्द जैसे मसलों में आपको थोड़ा आराम दिला सकती है। सुनन की गेमिंग चेयर की एमआरपी 18 हजार रुपए है, जबकि यह छूट के बाद आपको 10,716 रुपए में मिल जाएगी।
The post गेमिंग चेयर, अलट्रावाइड मॉनीटर से गेमिंग डेस्कटॉप तक…Amazon Great Indian Festival में इन इलेक्ट्रॉनिक्स पर बंपर डिस्काउंट appeared first on Jansatta.
from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/2YzYDjH
via IFTTT
Popular Posts
5G IoT connections to surpass 100 million globally by 2026: Report
- Get link
- X
- Other Apps
Redmi TVs coming to India soon, Xiaomi MD officially teases
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
add