Featured Post
- Get link
- X
- Other Apps
ये हैं सितंबर, 2021 की टॉप कार्स! Alto, Ertiga, Nexon Beats Creta, Sonet और Venue का रहा जलवा!
सितंबर माह में बिकने वाली कार की रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें Alto, Ertiga, Nexon Beats Creta, Sonet और Venue ने टॉप टेन में जगह बनाई है। इन कारों को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है और ये कारें सबसे ज्यादा सितंबर माह में खरीदी गई हैं। ओभर ऑल बात करें तो सितंबर 2021 में यात्री वाहनों में 37 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि मारुति सुजुकी ने 57.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। इसकी पिछले महीने बिक्री 63,111 रही, जो सितंबर 2020 में बेची गई संख्या से कम है।
वहीं हुंडई में भी 33,087 की गिरावट दर्ज की गई है, जो पिछले वर्ष के इसी महीने में बेची गई 50,313 की तुलना में 34.24 प्रतिशत कम थी। दूसरी ओर देखें तो, टाटा मोटर्स ने सितंबर 2020 में बेची गई 20,891 की तुलना में पिछले महीने 24,652 के साथ 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
यह भी पढ़ें: Reliance Jio का नेटवर्क डाउन! कॉल इंटरनेट व ईमेल भेजने तक में आई दिक्कत
सितंबर 2021 की टॉप 10 कारें
सितंबर टॉप टेन के कारों की बात करें तो मारुती सुजुकी का नाम पहले नंबर पर आता है। मारुती सुजुकी का नाम पहले नंबर पर आता है, मारुती सुजुकी की ऑल्टो पिछले महीने 12,143 इकाइयों की बिक्री के साथ शीर्ष स्थान पर रही, जो सितंबर 2020 में बेची गई 18,246 इकाइयों की तुलना में 33.4 प्रतिशत कम थी। इसके बाद दूसरा नाम Ertiga का आता है, जो 11,308 इकाइयों की बिक्री के साथ दूसरे नंबर पर रही, जिसने ब्रिकी में 13.2 प्रतिशत की वृद्धि की थी।
भारत में तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला यात्री वाहन किआ सेल्टोस मिड-साइज़ एसयूवी था, जिसने 5.5 प्रतिशत की वृद्धि की थी। यह देश में सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी भी बन गई है। चौथे नंबर की कार नेक्सॉन रही जिसने 53.3 के साथ ग्रोथ की थी। इसने पिछले महीने 9211 कारें बेंची। इसके बाद पांचवे नंबर पर क्रेटा कार थी, जिसने पिछले माह 8193 कार बेची थी। इससे अधिक इसने सितंबर 2020 के दौरान 12325 कार बेची थी। इसमें 33.33 की गिरावट आई है।
यह भी पढ़ें: PM Kisan: जल्द जारी होने वाली है पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त, ऐसे चेक कर सकते हैं स्टेट्स
नंबर 6 पर मारुति बलेनो 8,077 इकाइयों की बिक्री के साथ 58.4 प्रतिशत नीचे थी, जबकि सितंबर 2020 में 8,077 इकाइयों की बिक्री हुई थी, Venue ने सातवां नंबर पाया है, इसके भी ब्रिकी में गिरावट आई है। इसने कुल 7924 कारें बेची। जो कि इसमें 6.44 की गिरावट आई है। 8 और 9 पर ईको और वैगनआर दोनों ने डी-ग्रोथ की सूचना दी थी, पर 30.9 और 56.51 प्रतिशत की गिरावट आई है। सितंबर 2021 वैगनआर की बिक्री पिछले महीने में 7,632 इकाई रह गई, जो पिछले साल 2020 के इसी महीने में बेची गई 17,581 इकाई थी। जबकि सबसे आखिर में Altroz है, अल्ट्रोज़ की बिक्री 3 प्रतिशत घटकर 5,772 इकाई रह गई, जो पिछले साल इसी महीने में बेची गई 5,952 इकाई थी।
The post ये हैं सितंबर, 2021 की टॉप कार्स! Alto, Ertiga, Nexon Beats Creta, Sonet और Venue का रहा जलवा! appeared first on Jansatta.
from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/2WL8NgG
via IFTTT
Popular Posts
5G IoT connections to surpass 100 million globally by 2026: Report
- Get link
- X
- Other Apps
Redmi TVs coming to India soon, Xiaomi MD officially teases
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
add