Featured Post
- Get link
- X
- Other Apps
20 हजार के अंदर AMOLED डिस्प्ले, दमदार कैमर व पॉवरफुल बैटरी के साथ आ रहे ये स्मार्टफोन, जानें पूरी डिटेल
अगर आप भी इस त्योहारी सीजन के दौरान फोन लेने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए खबर काम के होने वाली है। 20 हजार के रेंज के अंदर कई ऐसे फोन हैं, जिसमें दमदार कैमरे के साथ पॉवरफुल बैटरी व अन्य खास फीचर्स दिए जाते हैं। साथ ही इन फोन पर आपको ऑफर भी दिए जा रहे हैं, जिसे आप अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं। इन फोन में Infinix, Poco X3 Pro, Realme 8 Pro, Redmi Note 10 Pro Max, iQoo Z3 फोन शामिल हैं।
Infinix Note 10 Pro
इस फोन में आपको 6.95-इंच का डिस्प्ले मिलेगा, एक सेल्फी फ्लैश है जो कम रोशनी में अच्छा फोटो क्लिक कराता है। Infinix Note 10 Pro में फ्रंट कैमरा 16 एमपी व रियर कैमरा 64MP + 8MP + 2MP + 2MP दिया गया है। इसमें बैटरी 5000mAh दिया गया है। यह फोन MediaTek Helio G95 प्रोसेसर से चलता है। यह 16,999 रुपये में फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
Poco X3 Pro
पोको X3 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 SoC है, जो स्नैपड्रैगन 855 का थोड़ा संशोधित संस्करण है। इस फोन में आपको डिस्प्ले 6.67-inch का दिया जाता है। इसका फ्रंट कैमरा 20MP जबकि रियर कैमरा 48MP + 8MP दिया जाता है। वहीं RAM 6GB व स्टोरेज 128GB के साथ आता है। इसकी बैटरी 5160mAh के साथ आता है। यह OS Android 11 वर्जन से चलता है। इसकी कीमत 18758 रुपये है, जिसे अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है।
Realme 8 Pro
Realme 8 Pro में आपको अच्छी बैटरी लाइफ, फास्ट चार्जिंग, एक तेज और ज्वलंत AMOLED डिस्प्ले, और एक बहुत अच्छा सेल्फी कैमरा दिया जाता है। इसका डिस्प्ले आपको 6.40-inch में आता है। इसमें प्रोसेसर आपाको Qualcomm Snapdragon 720G दिया जाता है। इसके अलावा इसमें फ्रंट कैमरा 16MP जबकि रियर कैमरा 108MP + 8MP + 2MP + 2MP दिया जाता है। यह RAM 6GB व 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी बैटरी लाइफ 4500mAh के साथ दिया गया है। इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 19,999 है।
यह भी पढ़ें: अगर Paytm, Google pay, Phone pe वाला फोन हो गया चोरी तो ऐसे करें एकाउंट ब्लॉक, वरना बिगड़ सकती है बात
Redmi Note 10 Pro Max
इस फोन में आपको 120Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले, 108-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, एक विशाल बैटरी और स्टीरियो स्पीकर दी जाती है। Qualcomm Snapdragon 732G SoC इस फोन को चलाता है। इसमें सामने का कैमरा 16MP बैक कैमरा 108MP + 8MP + 5MP + 2MP दिया गया है। जबकि RAM 6GB व स्टोरैज 64GB दिया गया है। इसकी बैटरी 5020mAh का दिया गया है। इसकी कीमत अमेजन इंडिया पर 19,999 रुपये दिया गया है।
iQoo Z3
इस फोन में Snapdragon 768G में दिया जाता है। यह दो वेरियंट 6GB रैम व 128GB स्टोरेज के साथ 19,990 रुपये में, जबकि 8GB रैम व स्टोरेज 256GB तक 22,990 रुपये में आता है। 6.58-इंच की फुल-एचडी+ स्क्रीन में 120Hz रिफ्रेश रेट है, और 4499mAh की बैटरी दिया गया है। 55W एडॉप्टर का उपयोग करके जल्दी से चार्ज किया जा सकता है। इसमें फ्रंट कैमरा 16MP जबकि रियर कैमरा 64MP + 8MP + 2MP दिया जाता है।
The post 20 हजार के अंदर AMOLED डिस्प्ले, दमदार कैमर व पॉवरफुल बैटरी के साथ आ रहे ये स्मार्टफोन, जानें पूरी डिटेल appeared first on Jansatta.
from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/3uYKpop
via IFTTT
Popular Posts
5G IoT connections to surpass 100 million globally by 2026: Report
- Get link
- X
- Other Apps
Redmi TVs coming to India soon, Xiaomi MD officially teases
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
add