Featured Post
- Get link
- X
- Other Apps
12000 रुपये से कम के दाम में आ रहा एमआई का ये फोन, 6000mAh की बैटरी व 50MP का मिलता है दमदार कैमरा
अगर आप भी एक अच्छे स्मार्टफोन की तलाश में हैं, जिसमें पावरफुल बैटरी व दमदार कैमरा हो तो आप सही जगह पर आए हैं। क्योंकि हम आपको ऐसे ही स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं, जिसके बारे में जानकर आपका भी मन इस फोन को लेने की इच्छा जताएगा। आपके पास अगर 12000 रुपये तक का बजट है तो आप इसे खरीद सकते हैं, चीनी कंपनी शॉओमी का Redmi 10 Prime स्मार्टफोन वैसे तो आपको 15000 रुपये का पड़ सकता है, लेकिन आप एमआई स्टोर से इसे खरीदतें है तो ये आपको 12000 रुपये मिल जाता है।
Redmi 10 Prime दो वेरियंट 4GB RAM 64GB Storage व 6GB RAM 128GB Storage में आता है। 4GB RAM 64GB वेरियंट की कीमत 14999 रुपये है, लेकिन इस त्योहारी सीजन के दौरान यह आपको एमआई स्टोर पर 12000 रुपये में मिल जाता है। लेकिन आप अगर इसका व 6GB RAM 128GB Storage वेरियंट वाला फोन लेना चाहते हैं तो यह फोन आपको 16999 रुपये में मिलेगा जबकि छूट के दौरान आप इसे 14999 रुपये में खरीद सकते है।
दमदार बैटरी
यह फोन 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है जो कि पिछले Redmi 9 Prime से फिर से अपग्रेड है। बैटरी को लगभग 20% बढ़ाने के बावजूद इस सुपरस्टार का वजन केवल 192 ग्राम है, जो Redmi के अन्य कैटेगरी के फोन से सबसे हल्का 6000mAh की बैटरी है। इस सुपरस्टार स्मार्टफोन की एक और खासियत यह है कि यह 9W तक रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।
जबरदस्त कैमरा
रेडमी का यह पहला ऐसा फोन है जो आपको 12000 रुपये में जबरदस्त कैमरा दे रहा है। 50MP AI क्वाड कैमरा, इसके साथ ही 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2X ज़ूम वाला 2MP मैक्रो है, जो उन नज़दीकी विवरणों को कैप्चर करने के लिए है जो नग्न आंखों और 2MP गहराई सेंसर से छूट जाते हैं। यह 8MP इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: Aadhar Card: कितना वैलिड होता है e-Aadhar और इसके लिए किन- किन चीजों की पड़ती है जरुरत? यहां जानिए सबकुछ
यह Redmi 9 Prime का अपडेटेट वर्जन लाया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो Helio G88 हाइपरइंजिन गेम टेक्नोलॉजी के साथ आता है और इसके अलावा हमारे पास MIUI 12.5 पर गेम टर्बो मोड भी है। पहली बार, हमने Redmi में मेमोरी एक्सटेंशन फीचर जोड़ा है, जिसे हम Redmi 10 Prime पर 2GB तक एक्सटेंडेबल रैम कहते हैं।
स्क्रीन व डिस्प्ले
16.5cm (6.5) FHD+ 90Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आता है। यह छात्रों के लिए बिल्कुल नया रीडिंग मोड 3.0 है, यह सनलाइट मोड और डार्क मोड सुविधाओं के साथ भी आता है। Redmi 10 Prime कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है, और यह डस्ट एंड स्प्लैश प्रूफ है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में गर्मी अपव्यय के लिए दोहरी ग्रेफाइट शीट, जंग प्रूफ पोर्ट और रबरयुक्त सील भी हैं।
रेडमी 10 प्राइम कलर वेरियंट
सुंदर बिफ्रोस्ट ब्लू,
फेनोमेनल फैंटम ब्लैक और
अपीलिंग एस्ट्रल व्हाइट
The post 12000 रुपये से कम के दाम में आ रहा एमआई का ये फोन, 6000mAh की बैटरी व 50MP का मिलता है दमदार कैमरा appeared first on Jansatta.
from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/2WRRbQo
via IFTTT
Popular Posts
5G IoT connections to surpass 100 million globally by 2026: Report
- Get link
- X
- Other Apps
Redmi TVs coming to India soon, Xiaomi MD officially teases
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
add