Featured Post
- Get link
- X
- Other Apps
Samsung ने भारत में लॉन्च किया नया टैबलेट, इसमें है 10,090 mAh की बैटरी, जानें कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy Tab S7 FE Wi-Fi price: Samsung ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Samsung Galaxy Tab S7 FE Wi-Fi है। इस टैबलेट में 10090 mAh की बैटरी समेत कई अच्छे फीचर्स दिए हैं। इस डिवाइस को ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन और सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड किया है। सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 7 एफई वाईफाई मॉडल के स्पेसिफिकेशन लगभग एलटीई मॉडल की तरह ही हैं।
Samsung Galaxy Tab S7 FE Wi-Fi का सिंगल वेरियंट लॉन्च किया गया है, जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही इस टैबलेट में स्नैपड्रैगन 778 जी प्रोसेसर दिया गया है। आइये इस टैबलेट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Samsung Galaxy Tab S7 FE Wi-Fi का वजन 610 ग्राम हैं। इस टैबलेट में 12.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसाक रेजोल्यूशन 2560 X 1600 WQXGA है। इसका स्क्रीन रेश्यो 16:10 है। कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है, जबकि एलटीई वेरियंट में 750G प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें 6 जीबी तक रैम है।
सैमसंग का यह वाईफाई मॉडल वाला टैबलेट 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। यूजर्स चाहे तो इसमें 1 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। यह डिवाइस एस पेन के साथ आता है, जो बॉक्स में मौजूद है। यह एक असली पेन पेपर पर लिखने का अनुभव प्रदान करता है।
सैमसंग का यह वाईफाई वेरियंट एंड्रॉयड 11 पर काम करता है और इस टैबलेट में 10090 mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W के फास्ट चार्जर के साथ आता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 2.4G+5GHz Wi-Fi दिया गया है। साथ ही इसमें टाइप सी पोर्ट दिया गया है। इस टैबलेट में बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा और सामने की तरफ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy Tab S7 FE Wi-Fi की कीमत
Samsung Galaxy Tab S7 FE Wi-Fi टैबलेट की कीमत 41,999 रुपये है, जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह टैबलेट मुख्यतः चार कलर वेरियंट में आता है, जो Mystic Black, Mystic Silver, Mystic Green, और Mystic Pink कलर ऑप्शन में आता है।
The post Samsung ने भारत में लॉन्च किया नया टैबलेट, इसमें है 10,090 mAh की बैटरी, जानें कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन appeared first on Jansatta.
from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/3yJJ1pU
via IFTTT
Popular Posts
5G IoT connections to surpass 100 million globally by 2026: Report
- Get link
- X
- Other Apps
Redmi TVs coming to India soon, Xiaomi MD officially teases
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
add