Featured Post
- Get link
- X
- Other Apps
Realme ने भारत में लॉन्च किए हैं दो नए फोन और एक टैबलेट, ऐसे रखी है कीमत जो कर देगी हैरान
Realme ने गुरुवार को भारत में अपने कुछ प्रोडक्ट से पर्दा उठाया है, जिसमें से एक टैबलेट है, जबकि दो स्मार्टफोन हैं। टैबलेट का नाम रियलमी पैड है, जबकि फोन के नाम Realme 8i, Realme 8s हैं। इनके अलावा कंपनी ने दो नए स्पीकर को भी पेश किया है, जो Realme Cobble और Pocket speaker है। आइये इनके बारे में जानते हैं।
Realme 8i, Realme 8s, Realme Pad, Realme speakers: Price in India
रियलमी 8आई की शुरुआती कीमत 13999 रुपये है, जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जबकि 6 जीबी रैम की वेरियंट 15999 रुपये है। Realme 8s 5G की शुरुआती कीमत 17999 रुपये है, जिसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही इसमें 8 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 19999 रुपये है।
रियलमी पैड की शुरुआती कीमत 13999 रुपये है, जिसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है और यह एक वाईफाई मॉडल है। एलटीई यानी सिम वेरियंट की कीमत 15999 रुपये है। इसकी सेल 16 सितंबर से शुरू होगी। Realme Cobble की कीमत 1799 रुपये और Pocket speakers की कीमत 1099 रुपये है।
Realme 8i specifications
Realme 8i में 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120hz है। इसमें पंच होल डिजाइन दिया गया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाता है। साथ ही इसमें 12nm ऑक्टा कोर मीडियाटेक हेलियो जी 95 प्रोसेसर दिया गया है।
इसमें रैम एक्सपेंशन का फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से इप फोन में अधिकतरम 11 जीबी तक तक का सपोर्ट पाया जा सकता है। फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Realme 8s 5G specification
Realme 8s 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर दिया गया है, जो 13 तक के डाइनैमिक रैम एक्सपेंशन सपोर्ट के साथ आता है। यह फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा। इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और इसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। बाकी इसमें पोर्ट्रेट सेंसर और मैक्रो सेंसर दिया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
इस नए 5जी फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 90hz का रिफ्रेश रेट डिस्प्ले है। इसमें 5000mAh की बैटरी और 33W का डार्ट चार्जर दिया गया है।
Realme Pad specifications
रियलमी पैड में 10.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो WUXGA+ स्क्रीन है और इसका रेजोल्यूशन 2000 x 1200 पिक्सल है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 82.5 प्रतिशत है। इसमें मैटेलिक बॉडी है और यह दो कलर वेरियंट में आता है, जो ब्लैक और गोल्ड है।
इस टैबलेट में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर 7,100mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W के फास्ट चार्जर के साथ आती है। इसमें दो 8 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं, जिनमें से एक बैक पैनल पर और एक सामने की तरफ मौजूद है। रियलमी पैड में चार स्पीकर्स हैं, जो डॉल्बी एटमोस सपोर्ट के साथ आते हैं।
The post Realme ने भारत में लॉन्च किए हैं दो नए फोन और एक टैबलेट, ऐसे रखी है कीमत जो कर देगी हैरान appeared first on Jansatta.
from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/3AbgI5D
via IFTTT
Popular Posts
5G IoT connections to surpass 100 million globally by 2026: Report
- Get link
- X
- Other Apps
Redmi TVs coming to India soon, Xiaomi MD officially teases
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
add