Featured Post
- Get link
- X
- Other Apps
Oneplus 9 pro vs vivo x60 pro plus: दोनों में हैं दमदार फीचर्स लेकिन कौन है किससे आगे
Oneplus 9 Pro vs Vivo X60 Pro+: भारतीय मोबाइल बाजार में वनप्लस और वीवो दोनों ही जाने-मानें ब्रांड हैं। इन दोनो ब्रांड के दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन भारतीय मोबाइल बाजार में मौजूद हैं, जिनके नाम वनप्लस 9 प्रो और वीवो एक्स 60 प्रो प्लस हैं। जहां वनप्लस 9 प्रो में Hasselblad का कैमरा सेटअप है, वहीं वीवो एक्स 60 प्रो प्लस में गिम्बल कैमरा सेटअप दिया गया है, दोनों ही अपने आप में खास हैं। आइये दोनों ही फोन के बारे में जानते हैं।
oneplus 9 pro vs vivo x60 pro plus: Specifications
Oneplus 9 pro 5g में 6.7 इंच का फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 3216 X 1440 है। इसका रिफ्रेश रेट 120hz है। साथ ही स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 5जी चिपसेट पर काम करता है। स्मार्टफोन में 4500 mAh की बैटरी दी गई है, जो एक नॉन रिमूवेबल बैटरी है, जो 65W का फास्ट चार्जर दिया गया है। इसमें 12 जीबी तक रैम मिलती है।
वीवो एक्स 60 प्रो प्लस में 6.56 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो एक फुलएचडी प्लस रेजोल्यूशन है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। साथ ही यह स्क्रीन HDR 10+ को सपोर्ट करता है। इस फोन के बैक पैनल पर Vegan Leather दिया है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर को सपोर्ट करता है। इसमें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है। प्रो प्लस वेरियंट में 4200mAh की बैटरी दी है और यह 55 वाट के फ्लैश चार्जर को सपोर्ट करता है।
oneplus 9 pro vs vivo x60 pro plus: Camera
Oneplus 9 pro के कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है, जो Sony IMX789 सेंसर है, जिसका अपर्चर F/1.8 है। सेकेंडरी लेंस अल्ट्रा वाइड एंगल है, जिसमें Sony IMX766 सेंसर वाला 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा दिया गया है। यह कैमरा सेटअप 8K और 4K वीडियो और सुपर स्लोमोशन की वीडियो रिकॉर्ड करने की खूबी रखता है।
वीवो एक्स 60 प्रो प्लस में डु्अल मेन कैमरा सिस्टम है, जिसमें Sony IMX 598 सेंसर के साथ Gimbal Stabilisation सिस्टम दिया है, जो 48 मेगापिक्सल सेंसर को सपोर्ट करता है और दूसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जो GN1 Sensor है। वीवो एक्स 60 प्रो प्लस में 100MP Super HD mode भी दिया है। इसमें 32MP का कैमरा है, जो Portraits के काम आता है, जबकि 8MP का पेरिस्कोप लेंस दिया है। इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
The post Oneplus 9 pro vs vivo x60 pro plus: दोनों में हैं दमदार फीचर्स लेकिन कौन है किससे आगे appeared first on Jansatta.
from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/3yF9FAf
via IFTTT
Popular Posts
5G IoT connections to surpass 100 million globally by 2026: Report
- Get link
- X
- Other Apps
Redmi TVs coming to India soon, Xiaomi MD officially teases
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
add