Featured Post
- Get link
- X
- Other Apps
Mi Flagship Days sale: सेल में सस्ते मिल रहे हैं Mi के ये लेटेस्ट फोन, जानें ऑफर और स्पेसिफिकेशन
Xiaomi अमेजन पर Mi Flagship Days sale का आयोजन कर रहा है, जो 10 सितंबर तक चलेगी। इस सेल के दौरान कई प्रीमियम और फ्लैगशिप फोन को डिस्काउंट व ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। यह सेल अमेजन पर चल रही है। इस सेल का आकर्षण का केंद्र MI के लेटेस्ट स्मार्टफोन हैं, जो Mi 11 सीरीज हैं।
शाओमी ने इस साल मार्च में Mi 11X और Mi 11X pro को लॉन्च किया है। इन दोनों स्मार्टफोन को सेल के दौरान सस्ते में खरीदा जा सकता है, जो इनकी लॉन्चिंग कीमत से कम है। आइये जानते हैं दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत, ऑफर, डिस्काउंट और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
Mi 11X Pro offers and discount
Mi 11X Pro एक प्रीमियम स्मार्टफोन है और इसकी कीमत 39,999 रुपये है, जो लॉन्च के समय एक बेस वेरियंट की थी। अब यह स्मार्टफोन 34999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीब इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इस ऑफर में कीमत 3,000 रुपये के बैंक ऑफर को शामिल को भी शामिल किया गया है, एसबीआई बैंक कार्ड और EMI पर दे रहा है।
Mi 11X pro में 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही यह फोन 6.67 इंच के एमोलेड डॉट डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 2400×1080 पिक्सल है। इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है, जो स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 4520mAh की बैटरी और 33W का फास्ट चार्जर है।
Mi 11X offers and discount
Mi 11X स्मार्टफोन पर बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। लॉन्चिंग के दौरान इस स्मार्टफोन की कीमत 29,999 रुपये है और अब इसे सेल के दौरान 25,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 2,000 रुपये के कैशबैक को भी शामिल किया गया है, जो एसबीआई बैंक द्वारा दिया जा रहा है।
Mi 11x में 6.67 इंच का एमोलेड डॉट डिस्प्ले दिया है और इसका रिफ्रेश रेट 120hz है। mi का यह फोन 4520 mAh की बैटरी के साथ आता है, जिसे चार्ज करने के लिए 33वाट का फास्ट चार्जर दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 5G प्रोसेसर के साथ Kryo 585 Octa-core पर काम करता है। यह फोन एंड्रॉयड 11 ओएस के साथ Miui पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसमें सेकेंडरी कैमरा अल्ट्रा वाइड एंगल का है और इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
The post Mi Flagship Days sale: सेल में सस्ते मिल रहे हैं Mi के ये लेटेस्ट फोन, जानें ऑफर और स्पेसिफिकेशन appeared first on Jansatta.
from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/3E1YUMf
via IFTTT
Popular Posts
5G IoT connections to surpass 100 million globally by 2026: Report
- Get link
- X
- Other Apps
Redmi TVs coming to India soon, Xiaomi MD officially teases
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
add