Featured Post
- Get link
- X
- Other Apps
अमेजन और फ्लिपकार्ट पर मिल रहे हैं ये सस्ते स्मार्टवॉच, इनमें हैं हेल्थ ट्रेकिंग फीचर्स व स्ट्रांग बैटरी
फोन के स्मार्ट होने बाद अब वॉच भी स्मार्ट हो गई हैं। उनमें समय देखने के अलावा व्हाट्सएप के नोटिफिकेशन, हेल्थ ट्रैकिंग फीचर और यहां तक कि फोन कॉल भी रिसीव की जा सकती हैं। ये स्मार्टवॉच ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट पर मौजूद हैं। इसमें रियलमी, रेडमी और कई अच्छे ब्रांड के स्मार्टवॉच मौजूद हैं।
realme Watch 2
रियलमी की इस स्मार्टवॉच में 1.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर और IP68 रेसिस्टेंस का फीचर दिया गया है, जो इसे पानी की बूंदों और पानी से होने वाले नुकसान से बचाती है। इसमें 100 से अधिक स्टाइलिश वॉच फेस दिए गए हैं। टचस्क्रीन वाली यह स्मार्टवॉच फिटनेस और आउटडोर दोनों जगह इस्तेमाल की जा सकती है। फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, सिंगल चार्ज पर 12 दिनों का बैटरी बैकअप देती है। इसकी कीमत 3499 रुपये है।
Amazfit Bip U Pro
फ्लिपकार्ट पर मिलने वाली इस स्मार्टवॉच की कीमत 4999 रुपये है। इस वॉच में 1.43 इंच का लार्ज डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, स्ट्रेस मॉनिटर और ब्रीथ लेवल ट्रैकिंग का फीचर दिया गया है। इसमें जीपीए और वॉयस असिस्टेंट एलेक्सा का सपोर्ट मिलता है। इसमें 60 से अधिक स्पोर्टस मोड दिए गए हैं। सिंगल चार्ज पर 90 दिन की बैटरी बैकअप मिलती है। साथ ही इसमें स्मार्ट नोटिफिकेशन का विकल्प दिया गया है। यानी व्हाट्सएप और फेसबुक पर आने वाले मैसेज का नोटिफिकेशन वॉच पर भी देखा जा सकेगा।
Redmi GPS Watch
Redmi GPS Watch को फ्लिपकार्ट से 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें जीपीएस दिया गया है, जो कई अन्य फीचर्स के लिए उपयोगी है। 1.4 इंच का कलर टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। ब्लैक, ब्लू और आईवोरी कल जैसे वेरियंट में आने वाली यह हार्ट रेट मॉनिटर और स्लीप मॉनिटर फीचर्स के साथ आती है। इसमें क्रिकेट मोड भी दिया गया है। यह वॉच सिंगल चार्ज पर 10 दिनों का बैटरी बैकअप देती है, जिसका दावा कंपनी ने किया है।
Fire-Boltt Mercury 1.7
फ्लिपकार्ट पर मौजूद यह स्मार्टवॉच की कीमत 3999 रुपये है। इसमें 1.7 इंच का एचजडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह वॉच मेटल बॉडी से तैयार की गई है। इसमें SpO2 सेंसर दिया गया है, जो ब्लड में ऑक्सीजन के स्तर को बता सकता है। साथ ही इसमें हार्ट रेट मॉनिटर का फीचर दिया गया है। फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यह सिंगल चार्ज पर 8 दिनों का बैटरी बैकअप मिलती है, जबकि 30 दिनों का स्टैंडबाय है। इसमें 7 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं।
The post अमेजन और फ्लिपकार्ट पर मिल रहे हैं ये सस्ते स्मार्टवॉच, इनमें हैं हेल्थ ट्रेकिंग फीचर्स व स्ट्रांग बैटरी appeared first on Jansatta.
from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/2WSTP8d
via IFTTT
Popular Posts
5G IoT connections to surpass 100 million globally by 2026: Report
- Get link
- X
- Other Apps
Redmi TVs coming to India soon, Xiaomi MD officially teases
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
add