Featured Post
- Get link
- X
- Other Apps
50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ आया Redmi 10 Prime, रेडमी 9 प्राइम से है कितना अलग, जानें
Redmi Note 10 सीरीज के पांच स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद आखिरकार भारत में रेडमी 10 सीरीज का भी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का नाम रेडमी 10 प्राइम है। इस फोन में हेलियो जी88 प्रोसेसर, 6000 mAh की बैटरी और बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Redmi 10 Prime price in India
रेडमी 10 प्राइम की शुरुआती कीमत 12499 रुपये है, जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरियंट मिलता है। साथ ही दूसरे वेरियंट में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसकी कीमत 14499 रुपये है। यह फोन एस्टरल व्हाइट, बीफ्रोस्ट और फैंटम ब्लैक कलर में आता है। इसकी पहली सेल 7 सितंबर से अमेजन, Mi.com, Mi Home stores, Mi Studios से की जाएगी।
Redmi 10 Prime specifications
रेडमी 10 प्राइम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 के साथ MIUI 12.5 पर काम करता है। इस फोन में 6.5 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। साथ ही यह फोन 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। रेडमी 10 प्राइम में 6000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगा, यह 9W के रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा।
Redmi 10 Prime Feature
Redmi 10 Prime में ऑक्टाकोर मीडियाटेक हेलियो जी 88 चिपसेट दिया गया है, जो ARM Mali-G52 MC2 GPU के साथ आता है। इस फोन में 6 जीबी LPDDR4x रैम दी गई है। साथ ही मल्टी टास्किंग के दौरान जरूरी कामों के लिए इसकी रैम को एक्सपेंड किया जा सकेगा। इसमें 128 जीबी तक का वेरियंट मौजूद है और अधिक जरूरत पड़ने पर यूजर्स 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
Redmi 10 Prime Camera
फोटो और वीडियो के मद्देनजर इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ आता है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है, जो एक अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ आता है, जिसमें f/2.2 का लेंस दिया गया है। इसमें तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। बैक कैमरा सेटअप फुल एचडी (1080p) को रिकॉर्ड कर सकता है। साथ ही इससे स्लो मोशन वीडियो को रिकॉर्ड किया जा सकता है। इस फोन में सामने की तरफ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Redmi 9 Prime से कितना अलग है Redmi 10 Prime
Redmi 10 Prime के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बता चुके हैं और अब बारी है रेडमी 9 प्राइम के बारे में जानने की। इस फोन की कीमत 10499 रुपये है, जिस कीमत में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसमें 6.53 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है।
The post 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ आया Redmi 10 Prime, रेडमी 9 प्राइम से है कितना अलग, जानें appeared first on Jansatta.
from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/3kQOjLx
via IFTTT
Popular Posts
5G IoT connections to surpass 100 million globally by 2026: Report
- Get link
- X
- Other Apps
Redmi TVs coming to India soon, Xiaomi MD officially teases
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
add