Featured Post
- Get link
- X
- Other Apps
सालभर के मोबाइल रिचार्ज से भी सस्ते हैं ये 5 फीचर फोन, इनमें है कॉम्टैक्ट साइज और स्ट्रांग बैटरी
फीचर फोन, स्मार्टफोन की तुलना में सस्ते होते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे कीपैड फोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत साल भर के मोबाइल रिचार्ज से भी कम है। रिलायंस जियो का 2121 रुपये का एक साल का रिचार्ज प्लान है, जिसमें अनलिमिटेड कॉल और 1.5 जीबी डेली डाटा मिलता है। आज हम आपको 2000 रुपये से कम में आने वाले फोन के बारे में बताने जा रहे हैं।
इस सेगमेंट में नोकिया, सैमसंग, आईटेल, माइक्रोमैक्स और लावा जैसे ब्रांड के कई विकल्प मौजूद हैं। ये फोन न सिर्फ कॉम्पैक्ट साइज में आते हैं, बल्कि इनमें स्ट्रांग बैटरी बैकअप भी मिलता है। इन्हें ईकॉमर्स फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीदा जा सकता है। आइये जानते हैं इनके बारे में।
Lava A3
फ्लिपकार्ट पर मौजूद लावा ए3 को 1319 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 1.77 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें बैक पैनल पर 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन को 1750 mAh की बैटरी ताकत देती है। इस के अंदर 4 एमबी रैम और 3 एमबी स्टोरेज मिलती है। साथ ही इसमें 32 जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। यह फोन डार्क ब्लू + ग्रे एसडी और व्हाइट कलर में आते हैं।
Nokia 110 TA-1302 DS
नोकिया का यह फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही इसमें 4 एमबी रैम और 4 एमबी स्टोरेज मिलती है। इस पोन में 32 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस फोन में 1.77 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 800 mAh की बैटरी है। इस फोन की कीमत 1,674 रुपये है।
Micromax X512
Micromax का यह फीचर फोन फ्लिपकार्ट पर 1087 रुपये में खरीदा जा सकता है। दो कलर वेरियंट में आने वाला यह फोन 1.77 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। कंपनी ने पावर बैकअप के लिए 1750 mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में 56 एमबी रैम और 24 एमबी स्टोरेज के साथ आता है।
Itel IT2163
आईटेल के इस फोन में 1.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस फीचर फोन में 1000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में 4 एमबी रैम और 4 एमबी ही स्टोरेज दी गई है। जररूत पड़ने पर यूजर्स 32 जीबी तक का एसडी कार्ड लगा सकते हैं।
Samsung Guru 1200
Samsung Guru 1200 को 1410 रुपये में खरीदा जा सकता है। सैमसंग के इस फोन में 1.52 इंच का टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 128×128 पिक्सल है। साथ ही इस फोन में 800 mAh की बैटरी दी गई है, जो 7 घंटे का टॉकटाइम बैकअप देता है।
The post सालभर के मोबाइल रिचार्ज से भी सस्ते हैं ये 5 फीचर फोन, इनमें है कॉम्टैक्ट साइज और स्ट्रांग बैटरी appeared first on Jansatta.
from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/2WODEIK
via IFTTT
Popular Posts
5G IoT connections to surpass 100 million globally by 2026: Report
- Get link
- X
- Other Apps
Redmi TVs coming to India soon, Xiaomi MD officially teases
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
add