Featured Post
- Get link
- X
- Other Apps
Upcoming phones : Jio से लेकर Samsung तक इस सितंबर ला रहे हैं ये स्मार्टफोन
Upcoming phones: भारत इस महीने कई नए स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं, जो अपने आप में खास होंगे। इस महीने बजट और कई मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं। बीते महीने अगस्त के दौरान भारत में करीब 11 स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं और इसी तरह का ट्रेंड इस सितंबर में नजर आएगा।
लॉन्चिंग की शुरुआत 1 सितंबर से होगी, जिसमें सैमसंग और 3 सितंबर को रेडमी 10 प्राइम होगा। इसके बाद ही भारत में सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन भी लॉन्च किया जाएगा, जो जियो फोन नेक्स्ट है। आइये जानते हैं इस महीने लॉन्च होने वाले फोन के बारे में।
SAMSUNG GALAXY A52S
SAMSUNG GALAXY A52S को सितंबर में लॉन्च किया जाएगा, हालांकि ग्लोबल मार्केट में यह पहले से मौजूद है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया गया गया है, जो 8 जीबी रैम के साथ आता है। इसमें 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही यह पोन 6.5 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा। सैमसंग के इस फोन में बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसकी लॉन्चिंग 1 सितंबर को होगी।
REDMI 10 PRIME
रेडमी नोट 10 सीरीज के पांच स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद शाओमी अभ भारत में अपना रेडमी 10 सीरीज का पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इसका नाम रेडमी 10 प्राइम है और यह रेडमी 10 का रिब्रांडेड वर्जन है, जो ग्लोबली लॉन्च हो चुका है। इस फोन में मीडियाटेक हेलियो जी 88 प्रोसेसर दिया गया है। इस पोन में 6.5 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। हालांकि भारत में लॉन्च होने वाला रेडमी 10 प्राइम ग्लोबल वेरियंट से कितना अलग होगा, उसकी जानकारी को लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी।
JIO PHONE NEXT
जून माह के दौरान रिलायंस एनुअल जनरल मीटिंग के दौरान जियो फोन नेक्स्ट पर से पर्दा उठाया था। इस फोन को सबसे सस्ता 4जी फोन बताया था। यह भारत में 10 सितंबर से उपलब्ध होगा। जियोफोन नेक्स्ट फोन एंड्रॉयड 11 गो एडिशन पर काम करता है। इसमें क्वालकॉम 215 चिपसेट देखने को मिल सकता है।
MOTO EDGE 20 PRO
भारत में बीते महीने अगस्त के दौरान मोटोरोला ने भारत में मोटो एज 20 और मोटो एज 20 फ्यूशन को लॉन्च किया था। अब सितंबर में मोटो एज 20 प्रो को संभवतः लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 और 6.7 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जो ओएलईडी डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 144hz है। साथ ही इस फोन में बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल कैमरा देखने को मिलेगा।
REALME 8I/REALME 8S
रियलमी 8 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है, जिनके नाम रियलमी 8आई और रियलमी 8एस 5जी हो सकता है। Realme 8s में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट के साथ 5जी सपोर्ट भी होगा। लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है।
The post Upcoming phones : Jio से लेकर Samsung तक इस सितंबर ला रहे हैं ये स्मार्टफोन appeared first on Jansatta.
from टेक्नोलॉजी – Jansatta https://ift.tt/38v210M
via IFTTT
Popular Posts
5G IoT connections to surpass 100 million globally by 2026: Report
- Get link
- X
- Other Apps
Redmi TVs coming to India soon, Xiaomi MD officially teases
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
add